Move to Jagran APP

Election Result 2019: इस तरह Hotstar, Jio, SonyLiv, Zee5 और Voot पर देख पाएंगे रिजल्ट

यहां हम आपको Hotstar SonyLiv Jio Voot जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इलेक्शन रिजल्ट देखने का तरीका बता रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 23 May 2019 12:34 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2019 04:03 PM (IST)
Election Result 2019: इस तरह  Hotstar, Jio, SonyLiv, Zee5 और Voot पर देख पाएंगे रिजल्ट
Election Result 2019: इस तरह Hotstar, Jio, SonyLiv, Zee5 और Voot पर देख पाएंगे रिजल्ट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आज देशभर में इस पर बात चल रही कि देश में किसी सरकार बनेगी। मतगणना भी शुरू हो चुकी है। चुनावों के रुझान आने शुरू हो गए हैं। आप इन्हें टीवी पर किसी भी न्यूज चैनल पर देख सकते हैं। अगर आप टीवी नहीं देख पा रहे हैं तो भी कई ऐसे तरीके हैं जिससे आप रुझानों को देख पाएंगे। इसके लिए Hotstar, Voot, Jio TV समेत अन्य OTT प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं। इनमें कई ऐप्स हैं जिनमें रिजल्ट देखने के लिए आपको किसी भी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं है। इसके लिए आपको सिर्फ वाई-फाई कनेक्शन या मोबाइल डाटा की जरुरत है। यहां हम आपको Hotstar, SonyLiv, Jio, Voot जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इलेक्शन रिजल्ट देखने का तरीका बता रहे हैं।

loksabha election banner

Hotstar: इसके होम पेज पर आपको एक बैनर दिखाई देगा। इलेक्शन रिजल्ट के लिए Hotstar, Republic TV को प्रमोट कर रहा है। वहीं, यहां आपको ABP, Aaj Tak, News Nation, Tez News, Dilli Aaj Tak और India Today जैसे भी मौजूद हैं। यहां आपको एक अलग से न्यूज सेक्शन मिलेगा। यहां आपको सभी लाइव स्ट्रीमिंग चैनल मिल जाएंगे। यह ऐप एंड्रॉइड और iOS पर उपलब्ध है।

SonyLiv: यहां पर भी आप कई न्यूज चैनल्स की लाइव स्ट्रीमिंग्स देख सकते हैं। यहां भी एक अलग न्यूज टैब मौजूद है। यहां आप आपको इंग्लिश न्यूज चैनल्स जैसे Republic TV, India Today और Bloomberg Quint मिलेंगे। वहीं, कुछ क्षेत्रीय भाषा के चैनल्स भी मिलेंगे। इसे भी आप एंड्रॉइड और iOS यूजर्स फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Redmi 7 को यूजर्स के बजट के मुताबिक बनाया गया है। कीमत कम होने से इसके फीचर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Voot:
 यहां पर CNN News 18 और News18 India न्यूज चैनल्स रिजल्ट उपलब्ध करा रहे हैं। इसमें क्षेभीय लाइव स्ट्रीमिंग चैनल्स News18 Kannada, News18 Gujarati, News18 Bangla, News18 Urdu, News18 UP Uttarakhand, News18 Rajasthan, News18 Odia, News18 MP Chattisgarh, News18 Kerala, News18 Punjab Haryana Himachal Pradesh, News18 Assam Northeast और News18 Bihar Jharkhand शामिल है। ये सभी चैनल्स एक डेडिकेटेड न्यूज टैब में दिए गए हैं। इन्हें एंड्रॉइड और iOS पर डाउनलोड किया जा सकता है।

Zee5:
 इसमें एक स्पेशल सेक्शन बनाया गया है जिसका नाम Election Special है। यहां पर Republic Bharat, Zee News, Zee Hinudstan, Zee 24 Taas, Zee Rajasthan, DD News, Zee Madhya Pradesh Chhattisgarh, Zee Salaam और Zee News Uttarakhand पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी। इस ऐप को भी एंड्रॉइड और iOS पर डाउनलोड किया जा सकता है।

Jio TV: 
यूजर्स Jio TV ऐप पर NDTV, CNN News 18, India Today, Times Now, News X, Mirror Now, Republic TV समेत कुछ अन्य चैनल्स पर रिजल्ट देख पाएंगे। यह ऐप तभी एक्सेस की जा सकेगी जब आपके पास एक एक्टिव जियो कनेक्शन होगा। इस ऐप को भी एंड्रॉइड और iOS पर डाउनलोड किया जा सकता है।

Redmi Y3
 को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

MacBook Pro नए अवतार में फास्ट प्रोसेसर और बेहतर कीबोर्ड के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

ट्रिपल रियर कैमरा और 4050mAh बैटरी के साथ LENOVO Z6 Youth Edition लॉन्च

Oppo K3 16MP के पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आज होगा लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल्स

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.