नई दिल्ली, Niyati Palat Rajyog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। इसी तरह जब दो ग्रहों की युति होती है, तो कोई न कोई ग्रह की उत्पत्ति होती है। ऐसे ही 15 फरवरी को धन-ऐश्वर्य और आकर्षण के कारक शुक्र ग्रह मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। बता दें इस राशि में पहले से ही गुरु बृहस्पति ग्रह विराजमान है। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति से 'नियति पलट' राजयोग का निर्माण हो रहा है। 18 फरवरी को पड़ रही महाशिवरात्रि के पहले ऐसे योग बनने से कई राशियों को लाभ मिलेगा।जानिए इन राशियों के बारे में।
शुक्र- गुरु की युति से बनने वाले योग से इन्हें मिलेगा लाभ
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए नियति पलट राजयोग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। शुक्र और गुरु की युति से इस राशि के जातकों को धनलाभ होगा। इसके साथ ही लंबे समय से नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता हासिल होगी। इसके साथ ही लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। इसके साथ ही व्यापार में भी मुनाफा मिलेगा।
Surya Shani Yuti 2023: 13 फरवरी को शनि-सूर्य की युति, पूरे 30 दिन तक संभलकर रहें ये 3 राशियां
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए नियति पलट राजयोग शुभ साबित होगा। लंबे समय से जिस काम का इंतजार है, वो अब पूरा होगा। शुक्र और गुरु की स्थिति के हिसाब से नौकरी और व्यापार में लाभ मिलेगा। कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो इस समय काफी लाभ मिलने के आसार है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए भी नियति पलट राजयोग काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों की किस्मत का ताला खुल सकता है। व्यापार में निवेश करना शुभ साबित होगा। इसके साथ ही कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो इस अवधि में शुरू करना शुभ होगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी नियति पलट राजयोग काफी शुभ होगा। इस राशि में राजयोग पांचवें भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ होगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आ सकती हैं। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव भी मिल सकता है।
डिसक्लेमर- 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'