Tulsi Puja: पॉजिटिव एनर्जी के लिए तुलसी के पास रख दें ये चीजें, छट जाएंगे दुख के बादल
लगभग सभी हिंदू घरों में तुलसी का पौधा पाया जाता है और इसकी सुबह-शाम पूजा-अर्चना भी की जाती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार रोजाना श्रद्धापूर्वक तुलसी की पूजा करने से साधक को भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा की प्राप्ति होती है। ऐसे में आप सकारात्मक ऊर्जा के लिए तुलसी के पास कुछ चीजें रख सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में रोजाना विधिवत रूप से तुलसी जी की पूजन किया जाता है, वहां सौभाग्य में वृद्धि होती है और घर-परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहता है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप तुलसी के पास रखकर काफी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इन चीजों को रखने से मिलेगा लाभ
तुलसी के पास शालिग्राम जी को जरूर रखना चाहिए और रोजाना इनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है। इसी के साथ रोजाना सुबह-शाम तुलसी पर घी का दीपक लगाने का भी विशेष महत्व माना गया है। ऐसे में आप तुलसी के समक्ष एक मिट्टी का दीपक रख सकते हैं।
रख सकते हैं ये पौधे
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप तुलसी के पास मनी प्लांट का पौधा रखते हैं, तो इससे मिलने वाली सकारात्मक ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है। इसी के साथ तुलसी के पास केले का पौधा लगाने के भी साधक को कई लाभ देखने को मिलते हैं। ऐसे में अपनी तुलसी के पास इन पौधों को जरूर लगाएं, ताकि घर में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बढ़ सके।
यह भी पढ़ें - Tulsi Mantra: गुरुवार के दिन पूजा के समय करें मां तुलसी के नामों का जप, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
ये चीजें भी हैं शुभ
तुलसी के गमले में पीले या फिर लाल रंग का कलावा बांधना भी काफी शुभ माना जाता है। इसी के साथ आप तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी भी अर्पित कर सकते हैं, जिससे आपको मां लक्ष्मी की कृपा मिल सकती है।
क्या नहीं रखना चाहिए
तुलसी के पौधे के पास कभी भी झाड़ू, जूते-चप्पल या फिर कांटेदार पौधे आदि नहीं रखना चाहिए। इससे जातक को नकारात्मक परिणाम मिलने लगते हैं। इसी के साथ तुलसी के आसपास साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखें, ताकि आप सभी तरह के नकारात्मक परिणामों से दूर रहें और आपके ऊपर लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहे।
यह भी पढ़ें - Vaishakh Month 2025: वैशाख में जरूर रखें तुलसी के इन नियमों का ध्यान, भरे रहेंगे अन्न-धन के भंडार
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।