राज्य ब्यूरो, उदयपुर। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे में भाजपा कार्यकर्ता विकास आंजना उर्फ बंटी की हत्या के मामले में प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और उनके भांजे विक्रम पर आरोप लगे हैं। गुरुवार दिनदहाड़े विकास पर फायरिंग की गई थी। निम्बाहेड़ा में उप जेल के समीप तीन युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें विकास को घेर कर बदमाश गोली मारते नजर आ रहे हैं। वारदात के बाद बंटी करीब पांच मिनट तक वहीं पड़ा तड़पता रहा। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। सहकारिता मंत्री और उनके भांजे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को परिवाद मिला है।
इस मामले में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी मरने वाले के पिता बापूलाल आंजना के साथ धरने पर बैठ गए थे। उनकी मांग थी कि मंत्री और उनके भांजे के नाम भी एफआइआर में जोड़े जाएं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत का कहना है कि गुरुवार को विकास पर तीन लोगों द्वारा फायरिंग कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
परिजनों ने सहकारिता मंत्री और उनके भांजे के खिलाफ जो परिवाद दिया है, उसे भी मूल एफआइआर फाइल में जांच के लिए शामिल कर लिया गया है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में सहकारिता मंत्री का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।