Move to Jagran APP

Tarn Taran Accident: रफ्तार ने लील ली जिंदगी, खंभे से टकराई कार; पांच दोस्तों में चार की मौके पर ही मौत

तरनतारन के श्री गोइंदवाल साहिब में तेज रफ्तार कार खंभे से टकरा गई। इस सड़क हादसे में पांच दोस्तों में चार की मौके पर ही मौत हो गई। ये पांचों दोस्त श्री गोइंदवाल साहिब स्थित थर्मल प्लांट देखने जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड़ 120 किमी प्रति घंटा थी।

By DHARAMBIR SINGH MALHAR Edited By: Deepak Saxena Published: Fri, 26 Apr 2024 08:53 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 08:53 PM (IST)
खंभे से टकराई कार; पांच दोस्तों में चार की मौके पर ही मौत।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। श्री गोइंदवाल साहिब में शुक्रवार शाम सात बजे के करीब गांव पंडोरी रण सिंह निवासी कार सवार चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई और एक दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के समय कार की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। कार सवार पांचों दोस्त श्री गोइंदवाल साहिब स्थित थर्मल प्लांट देखने जा रहे थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। चारों मृतकों का शनिवार को सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

loksabha election banner

120 की स्पीड में खंभे से टकराई

तरनतारन के गांव पंडोरी रण सिंह निवासी सिकंदर सिंह, जीवन सिंह, राजा सिंह व पड़ोसी गांव पंडोरी हसन निवासी गुरजीत सिंह गोपी पुराने दोस्त थे। चारों ने शुक्रवार को श्री गोइंदवाल साहिब स्थित थर्मल प्लांट देखने की योजना बनाई। शुक्रवार दोपहर बाद वरना कार नंबर डीएल 8 सीएए 5117 पर सवार होकर वे गांव से रवाना हुए। इनके साथ गांव पंडोरी रण सिंह निवासी जसपाल सिंह उर्फ जस्सी भी कार में सवार हो गया। गांव से करीब 36 किलोमीटर दूर अटारी-कपूरथला मार्ग स्थित कस्बा गोइंदवाल साहिब के समीप पहुंचते ही इनकी कार बेकाबू होकर ट्रांसफार्मर वाले खंभे से जा टकराई।

ये भी पढ़ें: Punjab News: तरनतारन में फिर मिला 'मेड इन चाइना' ड्रोन, BSF ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर चलाया सर्च ऑपरेशन

पांच दोस्तों में चार की मौके पर ही मौत

हादसे के वक्त कार की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। हादसे में सिकंदर सिंह, जसपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह गांधी व जुगराज सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि जसपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसे का पता चलते ही डीएसपी रविशेर सिंह मौके पर पहुंचे व कार को कब्जे में लिया।

एसएसपी अश्विनी कपूर ने बताया कि हादसे में मरने वाले चारों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उधर, तरनतारन के विधायक डा. कश्मीर सिंह सोहल, डीसी संदीप कुमार, एसडीएम सिमरनजीत सिंह ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें: Punjab News: '40 रुपये में दो छोले भटूरे कैसे खाएं...', गरीब मजदूर ने की डीसी से शिकायत; पढ़ें क्या है पूरा मामला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.