Move to Jagran APP

Loot In Tarantaran: बाइक सवाराें का दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर धावा, 30 हजार की नगदी लूटी

Loot In Tarantaran शहर में लूट की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। खडूर साहिब के गांव जीओबाला में सप्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो हथियारबंद लोगों ने रविवार काे पेट्रोल पंप के कारिंदे से 30 हजार की नगदी छीन ली।

By DHARAMBIR SINGH MALHAREdited By: Vipin KumarPublished: Sun, 02 Oct 2022 06:48 PM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 06:48 PM (IST)
खडूर साहिब के गांव जीओबाला में पेट्राेल पंप लूटा। (सांकेतिक तस्वीर)

जासं, तरनतारन। Loot In Tarantaran: खडूर साहिब के गांव जीओबाला में सप्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो हथियारबंद लोगों ने पेट्रोल पंप के कारिंदे से 30 हजार की नगदी छीन ली। थाना सदर की पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू करते इलाके में नाकाबंदी करवाई। परंतु आरोपितों का कोई सुराग नहीं लग पाया। डा. राज कुमार अग्रवाल निवासी अमृतसर ने गांव जीओबाला में अपना पेट्रोल पंप (जीओबाला फिलिंग स्टेशन) खोल रखा है। पेट्रोल पंप पर गांव नागोके निवासी हरजिंदर सिंह बतौर कारिंदा तैनात है।

loksabha election banner

आराेपिताें की तलाश में छापेमारी तेज

रविवार की शाम चार बजे सप्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो नाकाबपोश युवक आए। इन दोनों नौजवानों ने अपने बीच (मोटरसाइकिल की सीट पर) खाद्य वाली एक बोरी रखी थी। पेट्रोल पंप पर आते ही दोनों नाकाबपोश युवकों ने उक्त बोरी से एक पिस्तौल और एक राइफल निकाली व कारिंदे हरजिंदर सिंह से कैश बैग छीन लिया। कैश बैग में 30 हजार की नगदी थी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि आसपास की लिंक सड़कों पर नाकाबंदी करवाकर आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-रोडवेज की वर्कशाप से चोरी करते काबू

संसू, पट्टी। पंजाब रोडवेज की वर्कशाप में दाखिल होकर लोहे का सामान चोरी करते दो लोगों को काबू किया गया। वर्कशाप के इंचार्ज निरवैल सिंह निवासी सरहाली कलां ने बताया कि वह शाम को सवा पांच बजे ड्यूटी करके वर्कशाप से बाहर निकला। देखा कि सप्लेंडर मोटरसाइकिल पर दो युवक करीब 15 फुट का लोहे का पाइप चोरी करके मोटरसाइकिल पर भागने के प्रयास में थे।

वर्कशाप के इंचार्ज निरवैल सिंह ने सिक्योरिटी गार्ड हरजिंदर सिंह मदद से दोनों को काबू कर लिया। जिनकी बाद में पहचान गांव ठक्करपुरा निवासी गुरचरन सिंह व हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई। एएसआइ कुलबीर सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-Sidhu Moose Wala: मूसेवाला को You tube ने डायमंड प्ले बटन के साथ किया सम्मानित, पिता ने शेयर की तस्वीर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.