Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बाबा प्यारा सिंह के जन्मदिवस पर चलाया पौधारोपण अभियान

बाबा जी की याद में लगाए जाएंगे ढाई हजार पौधे फोटो 20 आरपीआर 0203

By JagranEdited By: Updated: Thu, 20 Aug 2020 04:23 PM (IST)
Hero Image
बाबा प्यारा सिंह के जन्मदिवस पर चलाया पौधारोपण अभियान

संवाद सहयोगी, रूपनगर : सर्व धर्म सत्कार तीर्थ धमाना कलां भनियारांवाली में ब्रह्मलीन सतगुरू बाबा प्यारा सिंह के जन्मदिवस पर पौधारोपण अभियान भी शुरू कर दिया गया है। सेवादार सोहन सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को मनाए जा रहे बाबा जी के जन्मदिवस को लेकर पहुंचने वाली संगत की भावनाओं की कद्र करते हुए उन्हें दर्शन करवाने के बाद वापस लौटाया जा रहा है। गद्दीनशीन बाबा सतनाम सिंह नेबताया कि कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए इस बार सत्संग भी ऑनलाइन करने की व्यवस्था बनाई गई है तथा संगत से सहयोग की अपील करते हुए बाबा जी का जन्मदिन अपने घरों में रहकर मनाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत डेरे के आसपास आम, नीम, अमरूद के अलावा सजावट वाले कुल ढाई हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। पौधों की संभाल का दायित्व भी डेरे की संगत द्वारा निभाया जाएगा। उन्होंने संगत से भी अपील की कि अपने घरों के आसपास दिवंगत बाबा प्यारा सिह जी की याद में पांच-पांच पौधे जरूर लगाएं तथा उनकी देखभाल सुनिश्चित करें।