Move to Jagran APP

Fire in Roopnagar: पंजाब की नंगल फैक्‍ट्री में भीषण धमाका, आग पर काबू पाने में जुटी टीम; इलाके में फैसी दहशत

Fire in Roopnagar पंजाब के रूपनगर में केमिकल फैक्‍ट्री में भीषण आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी फैल गई। नंगल की प्राइमो केमिकल्स लिमिटेड (पंजाब एल्कालिज केमिकल्स लिमिटेड) में अंदर चल रहे सीपीडब्‍लू प्‍लांट में धमाका हो गया। जानकारी के मुताबिक स्थिति अभी नियंत्रण में है। राहत कार्य भी जारी है। हादसे के बाद आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 09 Feb 2024 02:39 PM (IST)
Hero Image
पंजाब के नंगल की फैक्‍ट्री में भीषण धमाका

जागरण संवाददाता, रूपनगर। रूपनगर के नंगल में केमिकल फैक्‍ट्री में बड़े धमाके से आग लग गई। नंगल की प्राइमो केमिकल्स लिमिटेड (पंजाब एल्कालिज केमिकल्स लिमिटेड) में अंदर चल रहे सीपीडब्‍लू प्‍लांट में धमाका हो गया। जानकारी के मुताबिक स्थिति अभी नियंत्रण में है। राहत कार्य भी जारी है। हादसे के बाद आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई।

खबर अपडेट की जा रही है...

यह भी पढ़ें: Baddi Factory Fire: परफ्यूम फैक्‍ट्री में भीषण आग, अब तक पांच लोगों की मौत और 33 घायल; 18 घंटे बाद भी 8 का सुराग नहीं

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें