Move to Jagran APP

कैंप में 220 ने करवाया टीकाकरण

रूपनगर के साथ लगते गांव माजरी ठेकेदारां में समाजसेवी संस्था एक नूर चेरिटेबल सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 10 Sep 2021 03:46 PM (IST)Updated: Fri, 10 Sep 2021 03:46 PM (IST)
कैंप में 220 ने करवाया टीकाकरण

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के साथ लगते गांव माजरी ठेकेदारां में समाजसेवी संस्था एक नूर चेरिटेबल सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया। सोसायटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह रूबी की अध्यक्षता में लगे इस कैंप का उद्घाटन गांव के सरपंच सुरजीत सिंह ने किया। इस दौरान 220 लोगों ने टीकाकरण करवाया। कैंप की सफलता के लिए सोसायटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह रूबी तथा उनकी टीम के मेंबरों को सभी ने बधाई दी। रूबी के अनुसार कैंप दौरान सिविल सर्जन डा. परमिदर कुमार के दिशा निर्देशों पर सीनियर मेडिकल अफसर डा. आनंद घई के नेतृत्व में पहुंची भरतगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का टीकाकरण किया । कैंप को सफल बनाने में बाबा कमल सिंह सहित यूथ क्लब के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, सुरिदर सैनी, निर्मल कौर, पंच गुरप्रीत सिंह, पूर्व पंच बलदेव सिंह आदि ने विशेष योगदान दिया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.