जेएनएन, रूपनगर। Bollywood superstar Amitabh Bachchan मनाली से लौटते वक्त भी कुछ देर के लिए रूपनगर के हेेरिटेज हवेली होटल में रुके। बिग बी अमिताभ बच्चन यहां लगभग एक घंटे तक रुके। अमिताभ के लिए कमरा नंबर 104 खोला गया। यहां बिग बी ने नाश्ते में आलू का परांंठा, टोस्ट और दूध की डिमांड की। नाश्ते के बाद उन्होंने कुछ देर कमरे में आराम किया। अमिताभ बच्चन ने जाते-जाते हवेली के अधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचवाया।
इससे पहले शूटिंग के लिए गत सप्ताह मनाली जाते वक्त भी अमिताभ बच्चन इस होटल में कुछ देर के लिए रुके थे। तक भी वह नाश्ता करने के लिए यहां रुके थे। उन्होंने आलू के पराठों का स्वाद लिया। उस दिन वह रूम नंबर 108 में रुके थे, जबकि इस बार उनके लिए 104 नंबर कमरा खोला गया।
आज भी अमिताभ के प्रशंसकों को निराश होना पड़ा। दरअसल, जब तक लोगों को यहां अमिताभ के होने का पता चला तब तक वह जा चुके थे। इससे पूर्व मनाली जाने के दिन भी प्रशंसक बड़ी संख्या में होटल के आसपास जमा हो गए थे, लेेेेेकिन उस दिन भी वह होटल से जा चुके थे।
बता दें, बिग बी ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली गए थे। फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म 2020 में रिलीज होनी है। फ़िल्म में आलिया भट्ट फीमेल लीड रोल में हैं, जबकि मौनी रॉय एक अहम किरदार में नजर आएंगे।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मनाली की कुछ फोटो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। उन्होंने वहां के मौसम के बारे में भी लिखा है। अमिताभ बच्चन ने अपने टविटर अकाउंट पर शॉल व टोपी पहने तस्वीर भी डाली है।
हरियाणा की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप