Move to Jagran APP

श्रद्धापूर्वक मनाया श्री गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं विभिन्न जत्थेबंदियों द्वारा

By Edited By: Published: Wed, 27 Apr 2016 06:20 PM (IST)Updated: Wed, 27 Apr 2016 06:20 PM (IST)

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं विभिन्न जत्थेबंदियों द्वारा नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का प्रकाश दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस संबंध में गुरुद्वारा गुरु के महल (भौरा साहिब) में श्री अंखड पाठ साहिब के भोग डाले गए। इस मौके तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी मल्ल ¨सह ने अरदास की। इस मौके जत्थेदार मल्ल ने कहा कि गुरुद्वारा गुरु के महल छोटे साहिबजादों के जन्म स्थान (गुरुद्वारा भौरा साहिब) है एवं गुरु साहिब ने यहां काफी समय बिताए थे।उन्होंने कहा कि हमे गुरु साहिब के बताए मार्ग पर चलते हुए अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। इस उपरांत 10 बजे से एक बजे तक गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में गुरमति समागम करवाया गया, जिसमें श्री दरबार साहिब के कीर्तनी जत्थे, ढाडी, कवीशरी, प्रचारकों ने संगत को गुरुबाणी से निहाल किया। इस मौके पर हेड ग्रंथी सुख¨वदर ¨सह, कमेटी सदस्य अमरजीत ¨सह चावला, मैनेजर रेशम ¨सह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान गुरचरण कौर, मन¨जदर ¨सह बराड़, संतोख ¨सह, हरजीत ¨सह अ¨चत, भाग ¨सह उपस्थित थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.