Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दामाद ने 45 साल की सास के युवा प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 17 May 2017 08:33 PM (IST)

    पटियाला में 45 साल की महिला का 20 साल के युवक के साथ प्रेम संबंध था। दोनों एक साथ रहते थे। महिला के दामाद को इस बारे में पता चला तो उसने युवक की पीट- ...और पढ़ें

    Hero Image
    दामाद ने 45 साल की सास के युवा प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला

    जेएनएन, पटियाला। 20 वर्ष के युवक को 45 साल की महिला से प्‍यार हो गया आैर दोनों साथ-साथ रहने लगे। इस बारे में महिला के दामाद और बेटी को पता चली तो उसने युवक को सबक सिखाने की ठानी। इसके बाद दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। हत्‍या की साजिश में युवक की कथित प्रेमिका महिला भी शामिल थी। पुलिस ने महिला व  उसके दामाद व करीब 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार युवक काफी समय से महिला के साथ ही रहा था। महिला पटियाला के अर्बन इस्‍टेट क्षेत्र की रहनेवाले थी, लेकिन वह फिलहाल अपने प्रेमी के साथ मानसा में उसके घर रह रही थी। मानसा निवासी राजू ने बताया कि उसका भाई सनी करीब एक साल से एक महिला के साथ रह रहा था। राजू ने पु‍लिस को दी शिकायत में बताया कि म‍हिला की लड़की और दामाद घर आए थे। दोनों ने महिला से कहा कि उसके पेंशन के पैसे बैंक में पड़े हैं। उसे वह सनी के साथ पटियाला आ कर निकलवा ले। 

    यह भी पढें: नटवरलाल का कमाल: नौकरी दी व छह माह वेतन भी दिया, बाद में पता चला ठगे गए

    राजू ने बताया कि वह भी अपने भाई सनी, महिला और अपनी माता के साथ पटियाला के अर्बन एस्टेट पहुंचा। इसी दौरान ऊषा के दामाद ने अपने साथियों सहित सनी पर बेसबॉल और डंडों से हमला कर दिया।  इलाज के लिए पटियाला के रजिंदरा अस्पताल में दाख़िल करवाया गया। बाद में उसकी हालत गंभीर हाेने पर चंडीगढ़ पीजीआई  रेफर कर दिया गया। जहां कि उसकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: बेटियों से हारी सरकार, अनशन कर रही 80 छात्राओं का स्‍कूल हुआ अपग्रेड