Move to Jagran APP

ठगी मारने वाला नकली पुलिस मुलाजिम काबू

By Edited By: Published: Tue, 29 Jul 2014 07:47 PM (IST)Updated: Tue, 29 Jul 2014 07:47 PM (IST)

जागरण संवाददाता, पटियाला

समाना की सीआइए पुलिस ने ठगी मारने वाले नकली पुलिस मुलाजिम को गिरफ्तार किया है। आरोपी से मोबाइल फोन, 10 हजार रुपये, पुलिस की वर्दी एवं पहचान पत्र सहित ज्यूडीशियल कोर्ट संगरूर का पहचान पत्र बरामद किया है। पुलिस मुखी इंस्पेक्टर संजीव गोयल की देखरेख में पुलिस पार्टी ने 27 जुलाई को भवानीगढ़ चौक में चेकिंग के दौरान रणधीर सिंह वासी गांव बलमगढ़ ने पुलिस को सूचना दी कि गुरइंद्र सिंह वासी गांव सकरौंदी को वह पिछले पांच-छह सालों से जानता है और वह समाना की अदालत के एक जज का गनमैन लगा हुआ है। ऐसे में वह उसका अदालत में चल रहा केस दूसरे पक्ष के साथ बातचीत करके समझौता करवा सकता है। समझौते के बदले वह उससे 50 हजार रुपये मांग रहा है। सीआइए ने जब गुरइंद्र के बारे में जांच पड़ताल की तो पता लगा कि वह पुलिस मुलाजिम नहीं है। वह लोगों को कभी पुलिस का मुलाजिम बताकर तो कभी जज का गनमैन बताकर अथवा निजी लिमिटेड कंपनी में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी मारता आ रहा है। उक्त व्यक्ति से सारा सामान बरामद करके उसके खिलाफ समाना पुलिस ने मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.