Move to Jagran APP

'हैलो! KBC में आपकी लॉटरी लगी है...', फ्रॉड कॉल कर नौसरबाजों ने की करोड़ों की ठगी

Muktasar Crime News पंजाब के मुक्‍तसर में ठगों ने ठगी का एक नया तरीका अपनाया है। कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी निकलने का झांसा देकर ठगों ने करोड़ों रुपये लूट लिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद आरोपितों ने उसके पिता के मोबाइल को हैक करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चल रहे बैंक खाते अगस्त 2023 तक 1.15 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर लिए हैं।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Published: Fri, 05 Apr 2024 07:20 PM (IST)Updated: Fri, 05 Apr 2024 07:20 PM (IST)
कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी निकलने का झांसा दे ठगों ने करोड़ों रुपयों की ठगी (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, दोदा (श्री मुक्तसर साहिब)। जल्दी से अमीर होना कौन नहीं चाहता। लेकिन जल्दबाजी में अमीरी पाने की चाहत कई बार हमें डुबो देती है। यहां तक कि हमारी जो पूंजी हमने मेहनत कर कमाई होती है। वे भी उनके हाथ से निकल जाती है।

loksabha election banner

ऐसी ही एक उदाहरण गिद्दड़बाहा के गांव रुखाला में देखने को मिली है। यहां के एक व्यक्ति को वाट्सएप पर एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपकी कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में लॉटरी लगी है।

गूगल पे के माध्‍यम से ट्रांसफर किए गए 20 हजार रुपये

कई औपचारिकताएं हैं उनको पूरा करना पड़ेगा। आप पहले हमें 20 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करें। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने गूगल पे के माध्यम से 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद नौसरबाजों ने व्यक्ति का मोबाइल हैक करके एकाएक कर कई ट्रांसजेक्शनें कर 1.50 करोड़ रुपये बैंक खाते से उड़ा लिए। पीड़ित ने थाना कोटभाई में शिकायत दर्ज करवा आरोपितों की तलाश करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला

पुलिस को दी शिकायत में हरभगवान सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी रुखाना (गिद्दड़बाहा) ने बताया कि उसके पिता इंद्रजीत सिंह को 24 मई 2021 को वाट्सएप पर 95890-68215 नंबर से एक कॉल आई। जिसमें एक व्यक्ति ने उसके पिता से कहा कि कौन बनेगा करोड़पति में आपकी डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है।

यह भी पढ़ें: Punjab News: कांग्रेस और शिअद पार्षदों ने थामा AAP का दामन, CM मान ने पटका पहनाकर किया पार्टी में शामिल

डेढ़ करोड़ हासिल करने के लिए आपको कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। जिसमें आप उन्हें पहले 20 हजार रुपये भेजें। जिसके बाद उसके पिता ने गूगल पे के माध्यम से बीस हजार रुपये उक्त नंबर पर ट्रांसफर कर दिए।

आरोपितों ने ऐसे मांगे रुपये

इसके बाद एक और फोन नंबर 95451-95839 से उसके पिता को एक और कॉल आती है। जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने टैक्स के रूप में और पैसे डालने की मांग की। व्यक्ति के कहने पर उसके पिता ने अपने एचडीएफसी बैंक में चल रहे खाते से 32 लाख रुपये एक अक्टूबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक ट्रांसफर करवा दिए जोकि उक्त लोगों ने आरटीजीएस करवा लिए।

फिर उसके पिता को 78884-48479 व 86778-59678 नंबर से कॉल आई और उन्होंने और पैसे डालने की मांग की। उन्होंने कहा कि आपके पैसे वापस करने के लिए टैक्स पे करना पड़ रहा है। इसलिए और पैसों की आवश्यकता है।

अलग-अलग समय में निकाले गए रुपये

शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद आरोपितों ने उसके पिता के मोबाइल को हैक करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चल रहे बैंक खाते अगस्त 2023 तक 1.15 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर लिए हैं। जबकि उसके पिता ने केवल एक बार ही 20 हजार रुपये खाते से गूगल ट्रांसफर किया था।

यह भी पढ़ें: Muktsar News: सुबह तड़के जेल में चला सर्च ऑपरेशन, तीन घंटे में 100 पुलिस कर्मचारियों ने चप्पे-चप्पे पर की चेकिंग

नौसरबाजों की और से अलग-अलग समय में पिता के खाते से पैसे निकाले गए हैं। जिसकी ट्रांजेक्शन की कापी भी निकाली गई है। यह पैसे यूपीआई के माध्यम से निकाले गए हैं। इसके अलावा कुछ राशि उसके पिता से अलग से बैंक के माध्यम से ट्रांसफर करवाई गई थी। कुल मिला कर उनका 1.50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

मामले की जांच की जा रही है- जांच अधिकारी

इंस्पेक्टर परमजीत कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.