Move to Jagran APP

ट्रेन के नीचे आया सांड, बड़ा हादसा टला

मोगा : सोमवार की दोपहर फिरोजपुर से लुधियाना की ओर जा रही जींद एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे एक लावारिस पशु आ गया, जिसके चलते बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 Aug 2018 10:42 PM (IST)Updated: Mon, 06 Aug 2018 10:42 PM (IST)
ट्रेन के नीचे आया सांड, बड़ा हादसा टला

संवाद सहयोगी, मोगा : सोमवार की दोपहर फिरोजपुर से लुधियाना की ओर जा रही जींद एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे एक लावारिस पशु आ गया, जिसके चलते बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई। जानकारी के अनुसार मोगा की इंदिरा कॉलोनी के पास सोमवार दोपहर करीब सवा तीन बजे जब जींद एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची तो रेलवे ट्रैक पर घूम रहा एक लावारिस सांड ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे सांड की मौत हो गई, जबकि बड़ा हादसा टल गया। मामले की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस की टीम, स्टेशन मास्ट और रेल विभाग के अन्य कर्मचारी पहुंचे। करीब 50 मिनट की मशक्कत के बाद रेल कर्मचारियों ने रस्से से सांड को ट्रेन के नीचे से निकाला। इस पूरे झमेले के कारण बिलकुल ठीक समय से चल रही जींद एक्सप्रेस ट्रेन करीब एक घंटे की देरी से मोगा रेलवे स्टेश्न पर पहुंची। सुबह भी इंजन की चपेट में आकर मरा था सांड

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह रेल इंजन को जब ट्रैक बदलने के लिए नेस्ले फाटक की ओर ले जाया जा रहा था तो इस दौरान इंदिरा कॅलोनी के पास ही एक लावारिस सांड इंजन की चपेट में आ गया था और इंजन द्वारा फेट लगने से मौके पर सांड मर गया था। सुबह की घटना इतनी चर्चित इसलिए नही हुई क्योंकि पशु केवल इंजन की चपेट में आने से मरा था। पहले भी लावारिस पशु कर चुके हैं नुकसान

गौर रहे कि 17 नवंबर 2016 को माल गाड़ी के सामने लावारिस पशु आने के चलते गाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे, इस दौरान किसी का जानी नुक्सान तो नही हुआ था, लेकिन रेलवे को इससे भारी वित्तीय नुक्सान झेलना पड़ा था। वहीं इसके बाद मेहना के पास पैसेंजर गाड़ी के आगे लावारिस सांड आ गया था, इस दौरान भी हादसा होते होते बच गया था और सांड की मौके पर ही मौत हो गई थी। अब सोमवार को हुए तीसरे हादसे ने रेल विभाग और जिला प्रशासन को एक बार फिर से चेतावनी दे डाली है कि अगर समय रहते लावारिस पशुओं की समस्या का कोई समाधान न किया गया तो रेल गाड़ी में सफर करने वाले सेंकड़ो यात्रियों की जान पर भी बन सकती है। फोटो-35

निगम कमिश्नर को निकाला जाएगा नोटिस : मीणा

मोगा के स्टेशन मास्टर एसआर मीणा का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर घूम रहे लावारिस पशुओं को लेकर पहले भी कई बार नगर निगम मोगा को लिखित में कहा जा चुका है, लेकिन अभी तक निगम की ओर से कोई ठोस समाधान नहीं किया गया। मीणा ने कहा कि वह मंगलवार को निगम कमिश्नर के नाम से उन्हें नोटिस जारी करेंगे, इसके अलावा उनकी ओर से फिरोजपुर डीआरएम कार्यलय में घटना की सूचना दे दी गई है। उच्चधिकारियों के आदेशों पर उनके द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी। दैनिक जागरण ने भी उठाया था मुद्दा

रेलवे ट्रैक पर घूम रहे लावारिस पशु

बन सकते हैं दुर्घटना का कारण के टाइटल से दैनिक जागरण ने सोमवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद भी रेल विभाग और जिला प्रशासन ने कोई गंभीरता नही दिखाई।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.