Move to Jagran APP

Punjab News: कांग्रेस का साहोके परिवार को तोहफा, फरीदकोट की बेटी और मोगा की पुत्रवधु को टिकट दे जताया भरोसा

Punjab Lok Sabha Election 2024 पंजाब में कांग्रेस ने साहोके परिवार को तोहफा दिया है। पार्टी ने अमरजीत कौर साहोके को फरीदकोट से टिकट दिया है। जिला अध्यक्ष सुखजीत सिंह काका लोहगढ़ अपने गुट की उक्त नेत्री को टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं। काफी पशोपेश के बाद कांग्रेस ने उनकी टिकट का एलान किया है। अमरजीत कौर साहोके फरीदकोट शहर की बेटी और मोगा की पुत्रवधु हैं।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Published: Mon, 22 Apr 2024 11:45 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2024 11:45 PM (IST)
फरीदकोट की बेटी और मोगा की पुत्रवधु को टिकट दे जताया भरोसा

दिलबाग दानिश, मोगा। कांग्रेस ने इस बार महिला अमरजीत कौर साहोके (Amarjeet Kaur Sahoke) के सिर पर हाथ रखा है। जिला अध्यक्ष सुखजीत सिंह काका लोहगढ़ अपने गुट की उक्त नेत्री को टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं। काफी पशोपेश के बाद कांग्रेस ने उनकी टिकट का एलान किया है।

loksabha election banner

परमिंदर डिंपल के अलावा यहां के नेताओं के दबाव के बाद पूर्व विधायक कुलदीप वैद और सुखविंदर डैनी का भी टिकट कटा है। बीबा अमरजीत कौर साहोके लोक सभा चुनाव के लिए फरीदकोट से टिकट हासिल करने वाली दूसरी महिला हैं और अगर जीतती हैं तो तीसरी एसी महिला बनेंगीं जो फरीदकोट से सांसद की सीढियां चढ़ेंगीं।

साहोके परिवार 2022 में कांग्रेस में हुआ था शामिल

अमरजीत कौर साहोके ने एक बार ही विधान सभा का चुनाव जगराओं विधानसभा क्षेत्र से शिअद की टिकट पर लड़ा था और वह हार गई थीं। इसके बाद उनका परिवार 2022 में कांग्रेस में शामिल हो गया और उनके पति भुपिंदर सिंह साहोके ने निहाल सिंह वाला से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था और हार गए थे। अमरजीत कौर साहोके के पक्ष में यह बातें आती हैं कि वह फरीदकोट शहर की बेटी और मोगा की पुत्रवधु हैं। जिसे वह चुनाव प्रचार में जरूर भुनाएंगीं।

यह भी पढ़ें: Congress Punjab Candidate List: कांग्रेस ने उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट की जारी, इन दो सीटों पर उतारे अपने धुरंदर

लोकल उम्‍मीदवार को बनाया चेहरा

इसके अलावा मौजूदा सांसद मुहम्मद सदीक को पिछले चुनाव में भारी बहुमत के साथ फरीदकोट निवासियों ने जिताया था। वह बाहरी उम्मीदवार थे। इस बार शिअद के बाद कांग्रेस ने लोकल उम्मीदवार को चेहरा बनाया है और लोग इसी लिए उन्हें वोट दे सकते हैं। क्योंकि करमजीत अनमोल और हंस राज हंस दोनों ही दूसरे जिलों से आते हैं। लोग इससे परेशान भी हैं कि उनके क्षेत्र का ही कोई उम्मीदवार सांसद बनना चाहिए।

परमिंदर सिंह डिंपल की नाराजगी भी आई सामने

उनके विरोध में सबसे बड़ी बात कांग्रेस की आपसी धड़ेबंदी है। मोगा जिले में खासकर कांग्रेस कई धड़ों में बंटी हुई है और कांग्रेस के पास कोई ऐसा बड़ा चेहरा नहीं बचा है जिनकी यह बात मान सकें। इसके अलावा आम आदमी पार्टी और भाजपा ने दो स्टार कलाकारों को टिकट दी है और अमरजीत कौर साहोके का अपना आधार पूरे हलके में कुछ भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: Punjab SAD Candidate List: अकाली दल ने पंजाब की पांच सीटों पर उतारे उम्‍मीदवार, बठिंडा से हरसिमरत कौर पर खेला दांव

वह लोगों के लिए खास फरीदकोट जिले के लिए नया चेहरा होंगी। टिकट कटने के बाद परमिंदर सिंह डिंपल की नाराजगी भी सामने आई है। उनका अपना अच्छा आधार पार्टी में है और अगर वह उनके साथ नहीं चलते हैं तो इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.