Move to Jagran APP

मुख्याध्यापक की बदली से भड़के शिक्षक, सड़क पर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

सरकारी हाई स्कूल मंडी मुल्लापुर के मुख्य अध्यापक जरनैल सिंह की बदली को लेकर अध्यापक वर्ग में गुस्सा भड़क उठा है। अध्यापकों ने लुधियाना-फिरोजपुर मार्ग बंदकर नारेबाजी की।

By Edited By: Published: Wed, 21 Nov 2018 07:30 AM (IST)Updated: Wed, 21 Nov 2018 10:57 AM (IST)
मुख्याध्यापक की बदली से भड़के शिक्षक, सड़क पर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

मुल्लापुर दाखा, जेएनएन: सरकारी हाई स्कूल मंडी मुल्लापुर के मुख्य अध्यापक जरनैल सिंह की बदली को लेकर अध्यापक वर्ग में गुस्सा भड़क उठा है। मंगलवार को अध्यापक जत्थेबंदियों ने मुल्लांपुर में लुधियाना-फिरोजपुर मार्ग बंद कर सरकार खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके हरदेव सिंह मुल्लांपुर, अमनदीप सिंह ददाहूर, टहल सिंह सराभा, प्रवीन जांगपुर, दर्शन सिंह, चरना सिंह सराभा, दविंदर सिंह, दीप राह, अमनदीप सिंह, हरकेश चौधरी और सुरिंदर शर्मा आदि संगठित नेताओं ने मुख्य अध्यापक जरनैल सिंह की बदली मुल्लापुर से गांव कलसिया (तरनतारन) में किए जाने का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार अध्यापकों के साथ सरेआम धक्केशाही पर उतर आए हैं। शिक्षा विभाग की नीतियां अध्यापक वर्ग के खिलाफ हैं जिसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

loksabha election banner

जिक्रयोग्य है कि विगत दिवस यह मामला उस समय तूल पकड़ गया जब मोगा जिले के नसीरेवाल गांव से बदली करवाकर सरकार के नियमों अनुसार 15 हजार रुपये में ढाई साल नौकरी करने की शर्त पर ऑनलाइन मंजूरी लेकर गांव थरीके निवासी नरिंदर कौर मुल्लापुर सरकारी हाई स्कूल में हाजिर होने पहुची थीं परन्तु यहा पहले से ही अध्यापिका इंदरजीत कौर सेवा निभा रही थीं। नरिंदर कौर की ज्वाइनिंग में हुई देरी के मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने मुख्य अध्यापक की बदली कर दी थी।यह मामला तूल पकड़ गया, जिसके चलते अध्यापक वर्ग ने सड़क पर यातायात ठप कर दिया।

लोगों ने दी स्कूल के ताला लगाने की धमकी

अध्यापक वर्ग के साथ शहर निवासी भी सड़क पर उतरे, जिन्होंने स्कूल को खुद ताला लगाने की धमकी दे दी। इसके बाद डीएसपी रणधीर सिंह ने मौके पर आकर अध्यापकों को यकीन दिलाया कि वह इस मामले में डिप्टी कमिश्नर लुधियाना से बात कर चुके हैं। वह 22 नवंबर को 5 सदस्यीय अध्यापक कमेटी के साथ मीटिंग करवाएंगे। आश्वासन मिलने के बाद अध्यापकों ने धरना उठाया और यातायात शुरू हुआ। इस मौके पूर्व पार्षद बलबीर चंद बीरा, सज्जन कुमार बांसल, अमन मुल्लांपुर, प्रिं.हरप्रीत कौर, इंदरजीत कौर, कमलदीप कौर, जसप्रीत कौर, प्रवीन कुमारी के अलावा बड़ी गिनती में अध्यापक और शहर निवासी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.