लुधियाना में बड़ी वारदात, Muthoot Finance के मैनेजर काे लुटेराें ने मारी गाेली, फायरिंग में एक लुटेरे की माैत; दाे फरार

शहर के सुंदरनगर में मुथूट फाइनांस की शाखा में शनिवार सुबह लूट का प्रयास किया गया। वारदात में गार्ड के गोली चलाने से घायल एक लुटेरे की माैत हाे गई जबकि दो मौके से फरार हाे गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।