Move to Jagran APP

Punjab Assembly Election 2022: लुधियाना की रायकोट सीट बसपा को देने पर विवाद शुरू, बादल परिवार पर साैदेबाजी का आराेप

Punjab Assembly Election 2022 ने कहा कि यदि बादल परिवार ने तलवंडी परिवार का विरोध ही करना था तो करते रहते परन्तु पंथक हलका रायकोट से शिरोमणि अकाली दल अपने वोट बैंक को बचाने के लिए अटवाल या खालसा परिवार को उम्मीदवार बना देते।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sat, 27 Nov 2021 09:32 AM (IST)Updated: Sat, 27 Nov 2021 09:32 AM (IST)
Punjab Assembly Election 2022: लुधियाना की रायकोट सीट बसपा को देने पर विवाद शुरू, बादल परिवार पर साैदेबाजी का आराेप
हलका रायकोट को समझौते के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी को देने पर राजनीति शुरू।

संवाद सहयाेगी, रायकोट (लुधियाना)। Punjab Assembly Election 2022: शिरोमणि अकाली दल (बादल) द्वारा हलका रायकोट को समझौते के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी को देने पर राजनीति शुरू हो गई है। शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के सचिव जरनल पूर्व विधायक जत्थेदार रणजीत सिंह तलवंडी ने कहा कि बादल परिवार ने पंथक हलके रायकोट को सौदेबाजी करके बेच दिया है, लेकिन वह हलके से पंथक नेता को बनाकर उम्मीदवार मैदान में उतारेगा। उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के बाद इस हलके से बापू छांगा सिंह ने शिरोमणि समिति जीती। इसके इलावा पिछले 50 -55 सालों से हलके लोगों ने तलवंडी परिवार को सम्मान दिया है और आज तक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की सीट तलवंडी परिवार के पास है।

loksabha election banner

उन्होंने आराेप लगाया कि यदि बादल परिवार ने तलवंडी परिवार का विरोध ही करना था तो करते रहते, परन्तु पंथक हलका रायकोट से शिरोमणि अकाली दल अपने वोट बैंक को बचाने के लिए अटवाल या खालसा परिवार को उम्मीदवार बना देते। उन्होंने कहा कि इस परिवार ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को एक तरफ करके घरों में बैठने के लिए मजबूर कर दिया और सीटों बसपा के खातो में डाल दीं हैं।

सुखबीर बादल प्रदेश में सरकार बनाने की बातें कर रहे हैं, इस तरह पंथक हलकों की सौदेबाज़ी करके या वरिष्ठ नेताओं को एक तरफ करके सरकार नहीं बन सकती। जत्थेदार तलवंडी ने कहा कि अगर पंथक हलका रायकोट से अकाली दल की तरफ से उम्मीदवार मैदान में न उतारा गया तो वह शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा के साथ बात कर पंथक नेता को उम्मीदवार बनाएंगे।

ये रहे माैजूद

इस मौके पर करनैल सिंह पीर मुहम्मद, मान सिंह गर्चा, जिला प्रधान सुखदेव सिंह चक्ककलें, जगतार सिंह तारा, राजदीप सिंह आंडलू, बिंदरजीत सिंह गिल, बलवीर सिंह मान, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, जसकरन सिंह बुट्टर व सोहण सिंह ताजपुर आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-Income Tax Raid In Ludhiana: ईडी के बाद केबल और ट्रांसपोर्ट कंपनी पर इनकम टैक्स की रेड, टीम खंगाल रही दस्तावेज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.