Move to Jagran APP

Ludhiana Vegetables Prices : लुधियाना में सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, बीन्स 100 रुपए के ऊपर, गोभी, गाजर व धनिया में राहत

लुधियाना में सितंबर अक्टूबर में लगातार हुई बारिश ने सारा सीजन लेट कर दिया। जिसका खामियाजा लोग महंगे दाम पर सब्जी खरीद कर भुगत रहे है। सब्जी मंडी में बीन्स और हरे मटर के दाम कई दिनों से 100 से नीचे नहीं आ रहे।

By Vinay KumarEdited By: Published: Tue, 16 Nov 2021 09:23 AM (IST)Updated: Tue, 16 Nov 2021 09:23 AM (IST)
लुधियाना में बीन्स के दामों में कमी नहीं आ रही है।

लुधियाना [लेखराज ठाकुर]। इस साल सब्जी के दाम नीचे आने का नाम नहीं ले रहे। आमतौर पर आजकल हर साल खुलकर लोकल सब्जी आनी शुरू हो जाती थी जिससे लोगों को महंगी सब्जी से राहत मिल जाती थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। सितंबर अक्टूबर में लगातार हुई बारिश ने सारा सीजन लेट कर दिया। जिसका खामियाजा लोग महंगे दाम पर सब्जी खरीद कर भुगत रहे है। सब्जी मंडी में बीन्स और हरे मटर के दाम कई दिनों से 100 से नीचे नहीं आ रहे। टमाटर भी 55-60 और हरी शिमला 70-80 से नीचे नहीं आ रही। हां, गोभी, गाजर और धनिया के दाम इस हफ्ते से गिरने शुरू हुए हैं। सोमवार को मंडी में फुल गोभी 25, गाजर 20 और हरी धनिया 50 रुपए किलो बिका।

शादी का सीजन शुरू, डिमांड डबल

दिवाली के बाद से शादी ब्याह का सीजन भी शुरू हो चुका है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि इस वजह से डिमांड भी दोगुना हो गई है। इससे दाम जल्दी नीचे नहीं आ रहे।

नवंबर में कम नहीं होने वाले टमाटर के दाम

आजकल आमतौर पर पंजाब का टमाटर मंडियों में आ जाता था लेकिन इस बार अभी तक लोकल टमाटर मंडियों में बहुत कम आ रहा। सिर्फ नासिक का टमाटर ही मंडियों में आ रहा जिससे दाम नीचे नहीं आ रहे। अब अहमदाबाद और फिर पटियाला का टमाटर शुरू होने के बाद ही दाम कम होने की उम्मीद है । कारोबारियों का मानना है कि नवंबर में दाम कम नहीं होने वाले।

फ्रोजन मटर के दाम भी 70 से 130 तक पहुंचे

ताजे हरे मटर के दाम तो कई महीने से 100 से ऊपर ही चल रहे थे लेकिन इस हफ़्ते फ्रोजन मटर के दाम में भी भारी वृद्धि हुई । 70 रु किलो बिकने वाले मटर के दाम मंडी में ही 130 तक पहुंच गए हैं । हर साल आजकल मंडियों में तरनतारण और होशियारपुर का मटर आ जाता था लेकिन इस अभी लोकल मटर नहीं तैयार हुआ। अब थोड़ा थोड़ा मटर आना शुरू हुआ।

फुल गोभी 25

बंद गोभी 20

धनिया 50

पालक 20

शिमला मिर्च 80-90

टमाटर 55-60

बैंगन 35

गाजर 20

भिंडी 35-40

घीया 40

मशरूम 140-150

बीन्स 120

खीरा 30-35

प्याज़ 36-40


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.