Ludhiana: अंडे को लेकर भिड़े दो पक्ष, दर्जन भर घायल; सिविल अस्पताल में करवाया गया दाखिल
अंडे को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई। इस दौरान दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं दस वर्षीय बच्ची पर लड़ाई के दौरान गर्म पानी बच्ची के पैर में गिर गया। जिससे बच्ची के दोनों पैर जल गए है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Tue, 07 Feb 2023 10:55 PM (IST)
मनोज दुबे, लुधियाना। ढंडारी खुर्द के प्रेम नगर इलाके के एसएस केवल चौक पर अंडे को लेकर दो पक्षों मैं झगड़ा हो गया। इस दौरान दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें लुधियाना के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार अंडे की रेहड़ी लगाने वाले शैलेश कुमार ने ग्राहक को ठंडा अंडा दे दिया इसी बीच ग्राहक दुकानदार से गाली गलोच करने लगा।
Bathinda: नशा करने व गलत संगत से दूर रहने के लिए बोला, तो जान से मारने की नीयत से तानी पिस्तौल
इसी बीच जब दुकानदार ने इसका विरोध जताया तो ग्राहक अपने एक दर्जन साथी सहित हथियारों से लैस होकर दुकानदार पर हमला कर दिया। देखते ही देखते इलाके में माहौल तनाव पूर्ण हो गया। हमले में बच्ची समेत पांच युवक और दो महिलाऐं घायल हुई हैं। जिसके बाद आरोपित धमकी देते फरार हो गए।
थाना फोकल प्वाइंट की ढंडारी चौकी की पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में देवेंद्र कुमार विवेकानंद, शैलेश कुमार, को सिर में गहरी चोट आई है। जबकि रंजन कुमार, प्रदीप कुमार को मूंह और पैर हाथ में चोट आया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।