Move to Jagran APP

लुधियाना पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, 312 बोतल अवैध शराब समेत दो लोग गिरफ्तार

एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस पार्टी द्वारा सटोर करके रखी हुई अवैध शराब की 312 बोतल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन्होंने गांव अखाड़ा में गुरुद्वारा साहिब बाबा जीवन सिंह के नजदीक बनी हुई धर्मशाला में बने हुए सटोर कमरे में भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Sat, 14 May 2022 02:34 PM (IST)Updated: Sat, 14 May 2022 02:34 PM (IST)
लुधियाना पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, 312 बोतल अवैध शराब समेत दो लोग गिरफ्तार
लुधियाना पुलिस ने दो लोगों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया। (सांकेतिक)

संवाद सहयोगी, जगराओं (लुधियाना): एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस पार्टी द्वारा सटोर करके रखी हुई अवैध शराब की 312 बोतल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रमनदीप सिंह उर्फ भबा निवासी गांव अखाड़ा और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव ढोलन अवैध शराब बेचने का धंधा करते हैं।

loksabha election banner

भारी मात्रा में सटोर कमरे में रखी मिली शराब

इन्होंने गांव अखाड़ा में गुरुद्वारा साहिब बाबा जीवन सिंह के नजदीक बनी हुई धर्मशाला में बने हुए सटोर कमरे में भारी मात्रा में शराब रखी हुई है। इस सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा रेड करके वहां पर से 83 बोतल शराब फर्स्ट चाइस और 228 बोतल शराब सोंफीया सेल हरियाणा बरामद की गई। रमनदीप सिंह और हरपरीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के अधीन थाना सदर जगराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेः- Punjab Schools Vacations: स्कूलों में 1 से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां, आफलाइन मोड में लगेंगी कक्षाएं

कनाडा भेजने का झांसा देकर 1.70 लाख ठगे

जासं, लुधियाना : वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर एक युवक से ट्रैवल एजेंट ने 1.70 लाख रुपये ठग लिए। थाना सदर की पुलिस ने ईशर नगर की गली नंबर-5 में रहने वाले अकाल ट्रैवल्ज की संचालक नवदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि फिल्लौर के गांव जंड के संदीप ने आरोप लगाया था कि नवदीप कौर ने उसे वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर उससे 1.70 लाख रुपये लिए हैं। इसके बाद उसे विदेश नहीं भेजा और पैसे भी नहीं लौटाए हैं।

यह भी पढ़ेः- Mission-2024 पर भाजपा की नजर, जेपी नड्डा पंजाब भर से चुनाव में उतरे 76 उम्मीदवारों काे देंगे जीत का मंत्र

पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल रिटायर्ड जीएस संधू ने एजीआइएफ की नीतियों पर उठाए सवाल, कहा- सैनिकों का प्रीमियम दोगुना हुआ, बीमा कवर नहीं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.