Move to Jagran APP

लुधियाना नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत

लुधियाना नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने बाजी मारी। 95 वार्डों में से 62 पर कांग्रेस व 21 पर शिअद-भाजपा गठबंधन विजयी रहा, जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक वार्ड में जीत मिली।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 27 Feb 2018 12:46 PM (IST)Updated: Wed, 28 Feb 2018 01:26 PM (IST)
लुधियाना नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत

जेएनएन, लुधियाना। दस साल के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार लुधियाना के लोगों ने निगम की सत्ता कांग्र्रेस के 'हाथ' में सौंप दी। जालंधर, अमृतसर और पटियाला के बाद कांग्र्रेस ने लुधियाना में भी बहुमत प्राप्त कर लिया। 95 में से 62 सीटें जीत कर कांग्रेस ने दो तिहाई बहुमत प्राप्त किया। उधर, अकाली दल को 11 और भाजपा को 10 सीटों से संतोष करना पड़ा।

loksabha election banner

उधर, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का झाड़ू पूरी तरह से गायब हो गया। आप को केवल एक ही सीट मिल पाई जो जिला प्रधान दलजीत सिंह भोला की पत्नी बलविंदर कौर ने जीती। इस चुनाव में सबसे बुरी हालत बैंस बंधुओं की रही। लोक इंसाफ पार्टी ने 59 वार्डों में अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन उन्हें सात सीटों पर ही कामयाबी मिली। जबकि पार्टी प्रमुख विधायक बलविंदर सिंह बैंस का दावा था कि इस बार उनका गठबंधन नगर निगम पर काबिज होगा। बड़े दलों के बीच चार आजाद उम्मीदवार भी जीत हासिल करने में सफल रहे। नौ मतदान केंद्रों में हुई मतगणना के दौरान किसी भी सेंटर पर किसी तरह का वाद- विवाद नहीं हुआ।

मेयर को लेकर जोड़तोड़ शुरू

एक दशक के बाद लुधियाना नगर निगम में काबिज होने वाली कांग्र्रेस में अब मेयर को लेकर जोड़तोड़ शुरू हो गई है। परिणाम के साथ ही मेयर के दावेदारों ने अपनी बैठकें शुरू कर दी हैैं। विधायक भारत भूषण आशु के निवास पर उनके करीबी माने जाने वाले विजेता पार्षदों ने डेरा लगाया। आशु की पत्नी मेयर के दावेदारों में हैैं। दूसरी ओर जिला कांग्र्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गोगी के निवास पर भी पार्षदों का जमावड़ा लगा, जो खुद मेयर के दावेदार हैैं।

सबसे बड़े और छोटे अंतर की जीत

सबसे ज्यादा अंतर से जीत दर्ज करने का सेहरा कांग्र्रेस के बलजिंदर सिंह बंटी के सिर बंधा, जिन्होंने वार्ड 68 में अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मोहित कुमार को 5154 मतों से हराया। इस वार्ड में तीसरे स्थान पर रहने वाली आप की नीरू को मात्र 238 वोट ही मिले। सबसे कांटे का मुकाबला वार्ड एक में हुआ, जहां शिरोमणि अकाली दल की कुमारी दिव्या दानव ने कांग्र्रेस की सावित्री देवी को मात्र 14 मतों से पराजित किया।

इन अधिकारियों की देखरेख में यहां हुई मतगणना

1. नवराज सिंह बराड़, एस्टेट ऑफिसर ग्लाडा

मतगणना स्थल : कुंदन विद्या मंदिर स्कूल सिविल लाइन लुधियाना।

काउंटिंग: वार्ड 2 से 7, 9 से 13 की।

2. अमरजीत सिंह बैंस, एसडीएम ईस्ट

मतगणना स्थल : मालवा खालसा ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल।

काउंटिंग: वार्ड 14 से 19, 21, 23, 24, 25, 26

3. अमित बैंबी, एसडीएम, समराला

मतगणना स्थल: खालसा कालेज फॉर वुमेन घुमारमंडी।

काउंटिंग: वार्ड 22, 27 से 35, 40 35 से 40

4. दमनजीत सिंह मान, एसडीएम वेस्ट

मतगणना स्थल : गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज, ऋषिनगर

काउंटिंग: वार्ड 36 से 39, 41, 42, 46 से 50

5. गुरमिंदर सिंह, तहसीलदार, खन्ना

मतगणना स्थल : गवर्नमेंट कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स भारत नगर चौक

काउंटिंग: वार्ड 8, 20, 51 से 58 व 63

6. जोगिंदर सिंह, तहसीलदार, जगराओं

मतगणना स्थल: आर्य कॉलेज ऑडिटोरियम

काउंटिंग : वार्ड 1, 59, 62, 64 85 से 88

7. लवजीत कलसी, आरटीए, सेक्रेटरी

मतगणना स्थल: एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर ब्वॉयज।

काउंटिंग: वार्ड 79, 83, 84, 89 से 95

8. जगसीर सिंह, तहसीलदार ईस्ट

मतगणना स्थल: एमजीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फेज 2 दुगरी।

काउंटिंग: वार्ड 43 से 45 65 से 71

9. स्वाति टिवाना, एसडीएम, पायल मतगणना

स्थल: गुरुनानक पब्लिक स्कूल, सराभा नगर

काउंटिंग: वार्ड 72 से 78 80 से 82

यह भी पढ़ेंः जीएसटी की आड़ में पांच फर्मों ने सरकार को लगाया 6 करोड़ का चूना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.