Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फोकल प्वाइंट सीईटीपी में पार्षद भट्टी ने जोड़ा जबरन सीवरेज कनेक्शन, डीसी व पीपीसीबी चेयरमैन को दी शिकायत

पंजाब डायर्स एसोसिएशन फोकल प्वाइंट माड्यूल के डायरेक्टरों की ओर से फोकल प्वाइंट के 40 एमएलडी सीईटीपी प्लांट की पाइपों में छेड़छाड़ कर प्राइवेट सीवरेज डालने के मामले में एक शिकायत डिप्टी कमिश्नर वरिदर शर्मा सहित पीपीसीबी चेयरमैन को भेजी है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 20 Jan 2022 07:37 PM (IST)
Hero Image
फोकल प्वाइंट सीईटीपी में पार्षद भट्टी ने जोड़ा जबरन सीवरेज कनेक्शन, डीसी व पीपीसीबी चेयरमैन को दी शिकायत

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंजाब डायर्स एसोसिएशन फोकल प्वाइंट माड्यूल के डायरेक्टरों की ओर से फोकल प्वाइंट के 40 एमएलडी सीईटीपी प्लांट की पाइपों में छेड़छाड़ कर प्राइवेट सीवरेज डालने के मामले में एक शिकायत डिप्टी कमिश्नर वरिदर शर्मा सहित पीपीसीबी चेयरमैन को भेजी है। डायरेक्टर विजय मेहतानी ने बताया कि पंजाब डायर्स एसोसिएशन की ओर से ताजपुर रोड पर एक सीईटीपी प्लांट चलाया जा रहा है। 1200 एमएम का यह सीवरेज जीवन नगर चौक से जाता है। इंडस्ट्री के सीवरेज में पार्षद गौरव भट्टी की ओर से कनेक्शन दिया गया है, जबकि यह केवल इंडस्ट्री के लिए ही सीवरेज डाला गया है। मना करने के बावजूद भी पार्षद नहीं माने। मेहतानी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर इंडस्ट्रीयल पानी को ट्रीट करने के लिए एक सौ करोड़ रुपये की लागत आई है। इस तरह अगर इसमें घरेलू पानी भी डाला गया, तो इसकी गुणवत्ता पर फर्क पड़ेगा। इसकी शिकायत डिप्टी कमिश्नर लुधियाना, सचिव एनवायरमेंट, चेयरमैन पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सदस्य सचिव पीपीसीबी, डायरेक्टर इंडस्ट्रीज पंजाब, चीफ इंजीनियर पीपीसीबी लुधियाना, आरएमसी लुधियाना और जीएम जिला उद्योग केन्द्र को भेजी गई है।