Move to Jagran APP

Punjab Police Transfer News: लुधियाना के सीपी की सख्ती, तीन थानों के प्रभारियों को हटाकर पुलिस लाइन भेजा

Punjab Police Transfer News पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तूभ शर्मा ने थाना सलेम टाबरी से इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह को हटाकर उनकी जगह साइबर सेल इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह को लगाया गया है। थाना मोती नगर से इंस्पेक्टर नरदेव सिंह को हटाकर उनकी जगह इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह को लगाया गया है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 09:37 AM (IST)Updated: Sun, 22 May 2022 09:37 AM (IST)
Punjab Police Transfer News: लुधियाना के सीपी की सख्ती, तीन थानों के प्रभारियों को हटाकर पुलिस लाइन भेजा
Punjab Police Transfer News: पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तूभ शर्मा।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Police Transfer News: पुलिस कमिश्नरेट में हाल ही में लगाए गए तीन थाना प्रभारियों को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उनकी जगह पर नए मुलाजिमों को तैनात किया गया है। इसके अलावा दो अन्य सेल में तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तूभ शर्मा ने थाना सलेम टाबरी से इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह को हटाकर उनकी जगह साइबर सेल इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह को लगाया गया है। थाना मोती नगर से इंस्पेक्टर नरदेव सिंह को हटाकर उनकी जगह इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह को लगाया गया है।

loksabha election banner

सब इंस्पेक्टर गुरशिंदर कौर को डिवीजन नंबर 7 से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है और उनकी जगह पर इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह को लगाया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर बिटन कुमार साइबर क्राइम यूनिट का प्रभारी लगाया गया है। इसी तरह इंस्पेक्टर जरनैल सिंह को लिटीगेशन, आरटीआइ और ह्यूमन राइटस सेल और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें-Ludhiana petrol diesel price: पेट्राेल-डीजल सस्ता हाेने से आम जनता काे बड़ी राहत, जानिए क्या है लुधियाना में आज का रेट

शहर में बढ़ रही लूट, चोरी और झपटमारी की वारदातों पर अंकुश लगाना बड़ी चुनाैती

गाैरतलब है कि कुछ दिन पहले शहर में अपराध की बढ़ रही वारदाताें के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने सभी थानों के प्रभारी बदल दिए थे। नए सीपी ने कई पुलिस कर्मचारियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें पहली बार थानाें का प्रभारी लगाया था। इसके अलावा पांच महिला कर्मियों को भी थाने दिए गए थे। पंजाब के औद्याेगिक शहर में अपराधी बेलगाम हाे रहे हैं। इस समय पुलिस के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती शहर में बढ़ रही लूट, चोरी और झपटमारी की वारदातों पर अंकुश लगाना है। इसके चलते जिले में निवेश भी प्रभावित हाे रहा है। रात में सफर करना ताे खतरे से खाली नहीं हाेती। 11 बजे के बाद ही सबसे ज्यादा वारदातें हाेती हैं।

यह भी पढ़ें-Cement prices Hike: पंजाब में घर बनाना हुआ और महंगा, 60 रुपये बढ़े सीमेंट के दाम; जानें कारण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.