Move to Jagran APP

पंजाब में किसानाें और मजदूराें ने रेलवे ट्रैकाें पर डाला डेरा, लुधियाना स्टेशन पर परेशान रहे यात्री; जानें कारण

Punjab Rail Roko Agitation रेलवे ने स्थिति को देखते हुए कुछ रूट डायवर्ट किए हैं। कुछ जगहाें पर ट्रेनों को टर्मिनेट और शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है। किसानाें के ट्रैक राेकने लुधियाना रेलवे स्टेशन पर यात्री दिनभर परेशान रहे।

By Vipin KumarEdited By: Published: Mon, 20 Dec 2021 08:44 AM (IST)Updated: Mon, 20 Dec 2021 03:14 PM (IST)
पंजाब में किसानाें और मजदूराें ने रेलवे ट्रैकाें पर डाला डेरा, लुधियाना स्टेशन पर परेशान रहे यात्री; जानें कारण
अमृतसर में सोमवार को ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। (जागरण)

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। Kisan Rail Roko Andolan किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से सोमवार से पंजाब में चार स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर धरने देकर रेल गाड़ियां रोकी गई। अमृतसर-ब्यास रेल मार्ग पर जंडियाला-मानावाला के मध्य, जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग पर टांडा उड़मुड़ फिरोजपुर में टैंक वाला आरयूबी के ऊपर और अमृतसर-खेमकरण रेल मार्ग पर तरनतारन में धरना दिया गया। रेलवे ने स्थिति को देखते हुए कुछ रूट डायवर्ट किए हैं। कुछ जगहाें पर ट्रेनों को टर्मिनेट और शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है। किसानाें के ट्रैक राेकने लुधियाना रेलवे स्टेशन पर यात्री दिनभर परेशान रहे।

loksabha election banner

किसानाें और मजदूरों की सात जत्थेबंदियों ने मांगें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के समक्ष रखी थी। इन मांगों में 55 मरला जमीन देने और कर्ज माफी करने का मामला उठाया गया था। इसको लेकर 26 नवंबर को मुख्यमंत्री के साथ इनकी मीटिंग भी हुई थी। हालांकि अब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया गया है।

गाैरतलब है कि किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने 20 दिसंबर से 'रेल रोको' का आह्वान किया था। उनका यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन समय के लिए है। रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने प्रदर्शन को देखते हुए स्टाफ की छुट्टियां और रेस्ट रद कर दिए हैं। मंडल की तरफ से निर्देश जारी किए गए है कि अगर ट्रेनों का आवागमन रोकने की जरूरत महसूस हो तो ट्रेनों को बड़े स्टेशनों पर ही रोका जाए, जहां यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

मंडल के रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सर्तकता बरतने के निर्देश

मंडल के रेलवे स्टेशनों पर खाने पीने के सामान और नलों में पानी की निर्विघ्न सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। अगर किसी जगह पर जरूरत पड़े तो ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर की सप्लाई को भी बंद किया जा सकता है। सभी गेटमैन को यह आदेश दिए गए हैं कि वह गेट के आसपास की यथास्थिति के बारे में तत्काल संबंधित स्टेशन मास्टर और सिस्टम स्टेशन मास्टर को सूचित करेंगे।

यह भी पढ़ें-पंजाब मुक्ति मोर्चा राज्य में सभी सीटों पर लड़ेगा चुनाव, कल लुधियाना में कई पार्टियां होंगी एकजुट

 यहां रेल ट्रैक पर बैठे किसान-मजदूर

  • अमृतसर-ब्यास रेलखंड पर जंडियाला-मानावाला के बीच।
  • जालंधर-पठानकोट रेलखंड पर टांडा उड़मुड़-खुड्डा कुराला के बीच।
  • फिरोजपुर में टैंक वाला आरयूबी के ऊपर।
  • अमृतसर खेमकरण रेलखंड पर तरनतारन में।

यह भी पढ़ें-काेहरे में ट्रेनें कैंसिल हाेने से आफत, तीन गुणा किराया देकर अवैध बसों में सफर कर रहे यूपी-बिहार के लोग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.