Move to Jagran APP

दशहरा उत्सव को लेकर भगवान राम सिंहासन यात्रा धूमधाम से निकाली

संस लुधियाना शहर की प्राचीनतम दशहरा मेला कमेटी श्री रामलीला कमेटी रजि के तत्वाधान में

By JagranEdited By: Published: Thu, 07 Oct 2021 07:09 PM (IST)Updated: Thu, 07 Oct 2021 07:09 PM (IST)
दशहरा उत्सव को लेकर भगवान राम सिंहासन यात्रा धूमधाम से निकाली

संस, लुधियाना : शहर की प्राचीनतम दशहरा मेला कमेटी श्री रामलीला कमेटी रजि के तत्वाधान में दशहरा उत्सव सात से 16 अक्तूबर के बीच धूमधाम से श्री रामलीला दरेसी मैदान में वीरवार को आरंभ हो गया है। इसी क्रम में वीरवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जी की सिंहासन यात्रा ठाकुरद्वार नौहिरया से निकाली गई। सर्वप्रथम भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन, हनुमान जी व सीता मैया की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर ज्योति प्रचंड की रस्म विधायक राकेश पांडे, सिंहासन यात्रा का उद्घाटन विधायक सुरेंद्र डाबर व ध्वजारोहण की रस्म राजेश रुद्रा ने निभाई।

भगवान राम सिंहासन यात्रा ठाकुरद्वार नौहिरिया से प्रारंभ होकर रुपा मिस्त्री गली, शिवाला रोड़, निक्कामल्ल सराफ चौक, चौड़ा बाजार, गिरिजाघर चौक, प्रताप बाजार से गुजरते हुए श्री रामलीला दरेसी मैदान में पहुंचा। जहां पर प्रथम दिन सीता जन्म का मंचन हुआ।

राम बारात पर होगा चांदी का रथ दर्शनीय : दिनेश मरवाहा

इस अवसर पर कमल बस्सी व दिनेश मरवाहा ने कहा कि दशहरे उत्सव में भगवान राम की सिंहासन यात्रा ठाकुरद्वार नौहिरया से प्रतिदिन ठाकुरद्वार से प्रांभ होकर शहर के विभिन्न एरियों से निकाली जाएगी। समारोह का आकर्षण 9 अक्तूबर को राम बारात पर विशाल निकाली जाएगी। जिसमें भगवान राम के चांदी का रथ दर्शनीय होगा। इस अवसर पर मेयर बलकार सिंह संधू, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा शामिल होंगे।-

----------

ये सदस्य रहे मौजूद...

इस अवसर पर महंत कृष्ण बावा, मदन लाल चोपड़ा, यशपाल पराशर, किरण भल्ला, कमल बस्सी, रमन अग्रवाल, गुलशन टंडन, सुखराम महाजन, दिनेश मरवाहा, बलदेव गुप्ता, वेद भंडारी,चंद्र रुद्रा, कृष्ण मूर्ति लूंबा, राकेश कैंथ,, मोहित जैन, सुनील सैणी, लक्ष्मी कांत, संदीप मरवाहा, सुमेश चड्डा, उमा दत्त शर्मा, राकेश जैन, रोमी थापर, लक्ष्मी कांत,वरिदर कुमार, शमशेर सिंह, संदीप मरवाहा, रिषभ पराशर, नीरज पराशर,संदीप सभ्रवाल, दिनेश जैन, राजेश पाहवा, मदन सूद, नवीन चित्रकारा, सर्वजीत टीटू, रवि महाजन आदि शामिल थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.