जागरण संवाददाता, लुधियाना। Bharat Bandh: संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले भारत बंद का साेमवार काे शहर में जबरदस्त असर देखने को मिला। शहर के सभी प्रमुख बाजार बंद हैं। इसके अलावा किसानों ने शहर की सीमाओं पर 40 जगह धरने लगाकर ट्रैफिक को रोका। शहर में भी सामान्य के मुकाबले काफी कम ट्रैफिक है। बसों की आवाजाही भी पूरी तरह ठप रही। इसके अलावा ज्यादातर शिक्षण संस्थानों में भी सन्नाटा पसरा है। बच्चों की आन लाइन कक्षाएं घरों से चल रही हैं। इसके अलावा शाम चार बजे धरना खत्म हाे गया।
बस्ती जोधेवाल चौक में किसानों के चक्का जाम से लोग अपने वाहनों को सेंटर वर्ज से पार करवाते हुए। (जागरण)
किसानों ने गिल नहर पुल, दुगरी पुल को बंद किया गया है। इसके अलावा टोल प्लाजा लाडोवाल, ढंडारी ब्रिज दिल्ली रोड, जालंधर बाईपास, कोहाड़ा चौक चंडीगढ़ रोड, एमबीडी माल फिरोजपुर रोड, भारत नगर चौक, प्रताप सिंह वाला हंबड़ा रोड, नीलों टोल प्लाजा, डेहलों मेन चौक, टिब्बा पुल दक्षिणी बाईपास व समराला चौक में किसान वाहनों की आवाजाही बंद की है। कई जगहों पर पुलिस ने रूट भी डायवर्ट कर रखा है। बंद के कारण रेल यातायात भी प्रभावित है।
ट्रैक्टरों पर युवा विभिन्न बाजारों में पहुंच कर दुकानें, दफ्तर एवं बैंक इत्यादि बंद करा रहे हैं। बाहरी इलाकों में कहीं कहीं दुकानें खुली भी हैं। देखने में आया है कि जब प्रदर्शनकारी आते हैं तो दुकानें बंद हो जाती हैं, इसके बाद फिर से हाफ शटर के साथ दुकानदार काम करने लगते हैं। इस बंद से जनजीवन प्रभावित हुआ है और लाेगों को अपने आवश्यक काम निपटाने में दिक्कत आ रही है। भारतीय किसान यूनियन उग्राहां की ओर से भी कई जगह धरने लगा कर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जा रहा है।
इन 13 जगहाें पर लगे धरने
यूनियन के बैनर तले 13 जगहों पर धरने दिए जा रहे हैं। इनमें दोराहा, राड़ा साहिब, बस स्टैंड, सिहोड़ा, लहल, मलौद, माछीवाड़ा, दद्दाहूर पुल, एमबीडी माल, लोहटबदी, पक्खोवाल, लहरा टोल प्लाजा और कोहाड़ा में रोड जाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-MBBS fees Hike: पंजाब के निजी मेडिकल और डेंटल कालेजों में MBBS की फीस 5 फीसद बढ़ाई, जानें कारण