Move to Jagran APP

श्री गुरु रविदास जी के जयघोष से गूंज उठा फगवाड़ा

फगवाड़ा में श्श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशपर्व को समर्पित शोभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Feb 2021 08:00 PM (IST)Updated: Fri, 26 Feb 2021 08:00 PM (IST)
श्री गुरु रविदास जी के जयघोष से गूंज उठा फगवाड़ा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा में शुक्रवार को आस्था की बयार बही। श्री गुरु रविदास जी महाराज के 644वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर प्रबंधक कमेटी जी टी रोड चक्क हकीम की तरफ से मंदिर प्रांगण से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने श्री गुरु रविदास महाराज जी की महिमा का गुणगान किया। शुक्रवार दोपहर एक बजे से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की परम पावन हजूरी में शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के जीटी रोड, गुरु हरगोबिंद नगर, लोहा मंडी, बंगा रोड, बांसा वाला बाजार, सेंट्रल टाउन, गोल चौक, गांधी चौक एवं बस स्टैंड सहित शहर के अलग अलग क्षेत्रों की परिक्रमा करते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंची। शोभायात्रा को लेकर शहर को सजाया गया था। जगह जगह पर स्वागती गेट बनाने के साथ साथ शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। शोभायात्रा में विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस), राष्ट्रीय एससी आयोग के चेयरमैन विजय सांपला, समाजसेविका अनीता सोम प्रकाश, लोक इंसाफ पार्टी के नेता जरनैल नंगल, नगर निगम फगवाड़ा के पूर्व डिप्टी मेयर रणजीत सिंह खुराना श्री गुरु रविदास महाराज जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

loksabha election banner

शोभायात्रा के दौरान फगवाड़ा का कोना कोना श्री गुरु रविदास जी के जयघोष से गूंज रहा था। शोभायात्रा में श्री गुरु रविदास जी महाराज के जीवन से संबधित सुंदर सुंदर झाकिया शामिल की गई थी। बाजारों में श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह स्टाल लगाए गए थे। श्रद्धालु श्री गुरु रविदास जी के भजनों पर झूम रहे थे। शोभायात्रा में फगवाड़ा व आस पास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने शिरकत कर श्री गुरु रविदास जी महाराज के भजन गाए गए। शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान दविंदर कुलथम ने शहर वासियों को श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व की बधाई दी तथा सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सीनियर प्रधान जगन्नाथ कैले, महासचिव अशोक भाटिया, कोषाध्यक्ष गुरदयाल सोढ़ी, प्रचार सचिव सीटू बाई, सरपरस्त एडवोकेट शरदा राम, उप प्रधान किशान दास छिंदी, सचिव बलदेव राज कोमल, मुख्य सलाहकार राजिंदर कुमार, सीनियर मेंबर यश बरना, गायक मकबूल, ठेकेदार गुरबचना राम, परमानंद लांगी, मुकेश भाटिया, अशोक कुलथम, जसबीर माही, जतिंदर कुंदी, भाजयुमो नेता आशु सांपला, मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक कांग्रेस शहरी के प्रधान संजीव बुग्गा, मलकीयत सिंह रघबोत्रा, विनोद वरमानी, सुनील पराशर, रविंदर रवि, रामपाल उप्पल, मनीष प्रभाकर, जतिंदर वरमानी, राजन शर्मा, मीनाक्षी वर्मा, सीता देवी, सरजीवन लता, शिविंदर निश्चल, बंटी वालिया, संजीव भटारा जज्जी, विवेक चड्ढा, प्रमोद जोशी, प्रितपाल कौर तुली, पंकज चावला, कमल कपूर, निशा रानी खेडा, मीना रानी, गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, राज भुल्लाराई, प्रदीप बसरा, बलजिंदर सिंह ठेकेदार, नरिंदर सिंह ठेकेदार, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनुराग मनखंड, जगजीत सिंह जौड़ा जग्गू, तजिंदर बावा, तरनजीत सिंह किन्नड़ा रिंपी, रमन नेहरा, राजु भगतपुरा, अजय ओहरी, बलजीत सिंह, राजन त्रेहन, अविनाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

एसपी ने संभाली कमान, कड़े सुरक्षा प्रबंध किए

शोभायात्रा के दौरान फगवाड़ा पुलिस की तरफ से एसएसपी कंवरदीप कौर के नेतृत्व में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। एसएसपी कंवरदीप कौर की तरफ से सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा मार्ग पर जगह जगह पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए थे। इसके अतिरिक्त जालंधर से लुधियाना जाने वाले, लुधियाना से जालंधर जाने वाले एवं होशियारपुर से फगवाड़ा और फगवाड़ा से होशियारपुर जाने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रैफिक को डाईवर्शन किया गया था। फगवाड़ा के ट्रैफिक इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि फगवाड़ा में शोभायात्रा के दौरान सबकुछ ठीक ठाक रहा और लोगों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या पेश नहीं आने दी गई।

शोभायात्रा में सफाई का रखा गया ध्यान

शोभायात्रा के मार्ग पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। श्री गुरु रविदास महाराज जी की नामलेवा संगत ने विशेष योगदान दिया। इसके अलावा दरबार पीर बाबा सिपाहिया शाह जी चिश्ती कमेटी के सदस्यों ने भी इसमें अपना योगदान दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.