Move to Jagran APP

DRM बोले, City Railway Station पर लगेज Scanner इंस्टाल होने के बाद चोर दरवाजे भी होंगे बंद

रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को कड़ी करने की मुहिम के तहत देश भर में बड़े रेलवे स्टेशनों पर लगेज स्कैनर लगाए जा रहे हैं।

By Sat PaulEdited By: Published: Thu, 28 Mar 2019 10:28 AM (IST)Updated: Thu, 28 Mar 2019 10:28 AM (IST)
DRM बोले, City Railway Station पर लगेज Scanner इंस्टाल होने के बाद चोर दरवाजे भी होंगे बंद

जेएनएन, जालंधर। रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को कड़ी करने की मुहिम के तहत देश भर में बड़े रेलवे स्टेशनों पर लगेज स्कैनर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सिटी रेलवे स्टेशन पर लगेज स्कैनर इंस्टाल करने के काम शुरू हो गया। स्कैनर इंस्टाल करने का काम शुक्रवार को पूरा हो जाएगा। इसके बाद रेलवे स्टेशन के सभी चाेर दरवाजे भी बंद कर दिए जाएंगे। यह बात सिटी रेलवे स्टेशन का मुआयना करने पहुंचे रेलवे के डीआरएम विवेक कुमार ने कही। 

बुधवार को सिटी स्टेशन का मुआयना करने पहुंचे रेलवे के डीआरएम विवेक कुमार ने वीआइपी गेट पर इंस्टाल हो रहे लगेज स्कैनर के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जब उनके सामने जब स्टेशन के चोर रास्तों का मुद्दा उठाया गया तो उनका यही कहना था कि मशीन का आना तो छोटी सी बात है, मगर उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करना ही बड़ा मुद्दा है। समय नहीं मिल पाने की वजह से कोई प्रबंध नहीं किया जा सका। अब मशीन आ गई है तो इसे कुछ दिन यूं ही चलाएंगे। उसके बाद एंट्री गेटों को बंद किया जाएगा। इसलिए सीनियर डीईएन, कामर्शियल विभाग को मिलाकर टीम बनाई है। जो यह तय करेगी कहां-कहां से एंट्री को किसी तरह से बंद किया जा सकता है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.