Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कंटेनमेंट, माइक्रो कंटेनमेंट व बफर जोन में रहने वाले हर व्यक्ति का होगा कोरोना टेस्ट

जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस के मरीजों की गिनती को देखते हुए प्रशासन ने अहम फैसला लिया है।

By Edited By: Updated: Tue, 07 Jul 2020 01:49 AM (IST)
Hero Image
कंटेनमेंट, माइक्रो कंटेनमेंट व बफर जोन में रहने वाले हर व्यक्ति का होगा कोरोना टेस्ट

जालंधर, जेएनएन। जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने अहम फैसला लिया है। अब सभी कंटेनमेंट जोन, माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में रहने वाले हर घर के एक-एक व्यक्ति की कोरोना टेस्टिंग होगी। डीसी घनश्याम थोरी ने सोमवार को सेहत विभाग व पुलिस अधिकारियों से बैठक में यह आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग की इस मुहिम से सामान्य लक्षण वालों के साथ गंभीर बीमार मरीजों की पहचान करने में मदद मिलेगी। फिर उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि इससे महामारी को फैलने से रोके जाने के साथ प्रभावित लोगों की भी पहचान की जा सकेगी। डीसी थोरी ने कहा कि तीनों कोविड केयर सेंटरों को अत्याधुनिक दर्जे के डायग्नोसिस व इलाज सहूलियतें मुहैया कराने के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार किया जा चुका है। इस मौके एडीसी विशेष सारंगल व जसबीर सिंह, निगम के संयुक्त कमिश्नर हरचरन सिंह, लोकल बॉडीज की डिप्टी डायरेक्टर अनुपम कलेर, एसडीएम राहुल सिद्धू, जयइंदर सिंह, बलविंदर सिंह, सहायक सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत कौर दुग्गल, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. हरिंदर सिंह, जिला डेंटल सेहत अफसर डॉ. सतिंदर पुआर, एसएमओ डॉ. अनु, जिला एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. शोभना आदि मौजूद थे।

ये हैं जिले के कंटेनमेंट व माइक्रो कंटेनमेंट जोन

शहर में फतेहपुरी (किशनपुरा), सर्वहितकारी विद्या धाम सूर्या एनक्लेव व बब्बू बाबे वाली गली भार्गव कैंप को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा सैनिक विहार जमशेर, बांसा वाला बाजार, राम नगर इंडस्ट्रियल एरिया, सिद्धार्थ नगर, उपकार नगर, पुराना संतोखपुरा, संत नगर, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के पास लम्मा पिंड, उच्च सुराज गंज, संजय गांधी नगर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जहां पांच से कम केस हैं, उन्हें बफर जोन बनाया गया है।