Punjab Weather Update: आग उगल रहा सूरज! पंजाब में भीषण गर्मी से गई एक की जान; तापमान 45 डिग्री पार
पंजाब में इन दिनों तापमान 45 डिग्री पार (Punjab Weather News) पहुंच गया है। भीषण गर्मी के चलते एक व्यक्ति की जान तक चली गई है। मृतक व्यक्ति लुधियाना में चुनाव ड्यूटी के लिए एसडीएम दफ्तर में तैनात था। उसकी उम्र 44 साल थी। पंजाब में प्रचंड गर्मी और लू के चलते सूबे में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब में चार दिन और लू चलने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार 27 मई तक तेज लू चलने की संभावना है। रात में भी तेज गर्मी पड़ सकती है। वीरवार को बठिंडा प्रदेश में सबसे अधिक गर्म रहा। अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
तेज गर्मी ने ली एक व्यक्ति की जान
लुधियाना का अधिकतम तापमान 41.6 व पटियाला का 39.5, फिरोजपुर का 43.4 व पठानकोट का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रहा। भीषण गर्मी से लुधियाना में चुनाव ड्यूटी के लिए एसडीएम दफ्तर में तैनात 44 वर्षीय गुरदीप सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज गर्मी के कारण उसे हार्ट अटैक आया है।
बुधवार रात से चली ठंडी हवाओं का असर वीरवार को भी रहा, जिसके चलते अधिकतम में भले 1.4 डिग्री की गिरावट आने से तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान में 3.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ौतरी होने से तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
दिन और रात के तापमान में अंतर घटने की वजह से गर्मी का असर भी बढ़ता जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ये क्रम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। जिससे तापमान दिन के समय 45 से 46 और रात के समय 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के मध्य तक रह सकता है। हालांकि 25 मई से नौतपा यानी की सबसे ज्यादा गर्मी के नौ दिन भी शुरू होने वाले हैं। जिन्हें सबसे गर्म दिनों से गिना जाता है। मौसम विशेषज्ञ डा. दलजीत सिंह ने कहा कि गर्मी और बढ़ता तापमान केवल सूर्य की तपिश के साथ ही नहीं बल्कि पराली, गंदगी के ढेर, सूखे पत्तों को आग लगाने की वजह से भी तापमान में बढ़ौतरी होती है।
जाने क्या होता है नौ तपा
पं. विजय शस्त्री बताते हैं कि जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तभी ग्रीष्म ऋतु शुरू होती है। इस बार नौतपा 25 मई से दो जून हर साल 25 मई से 2 जून तक होगा।
सूर्य 25 मई को सुबह सुबह 3.16 पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और दो जून तक रहने के बाद वे मृगशिरा नक्षत्र में चले जाएंगे। सूर्य जितने दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहता है, पृथ्वी भी उतने ही दिनों तक अत्यधिक गर्मी पड़ती है।
रेल गाड़ियां लेट, यात्रियों के इंतजार में छूटे पसीने
जहां तापमान अभी भी 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है, वहीं रेल गाड़ियों के देरी से आने और गर्मी की वजह से दोहरी मार झेलनी पड़ी।देरी से आने वाली रेल गाड़ियों में जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस 14681 पौने पांच घंटे, मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल उधमपुर एक्सप्रेस 20847, श्री माता वैष्णो देवी कड़ा स्पेशल समर ट्रेन 04075 चार घंटे, अमृतसर एक्सपरेस 11057 पौने चार घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 साढ़े तीन घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 12715 तीन घंटे, शान ए पंजाब एक्सप्रेस 12497, होशियारपुर एक्सप्रेस ढाई घंटे, मालवा एक्सप्रेस 12919 सवा दो घंटे, अमृतसर नई दिल्ली एक्सप्रेस 12421 दो घंटे, अंडमान एक्सप्रेस 16031 डेढ़ घंटा, जम्मूतवी एक्सप्रेस 18309 सवा एक घंटा देरी से पहुंची।