पंजाब में अब 'महाराजा' नहीं सेवक का राज, दिल खुश कर देता है नए CM चन्नी का अनोखा अंदाज

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आम आदमी के अंदाज में सूबे की जनता को संदेश देने में जुटे हैं कि अब महाराजा का नहीं सेवक का राज है। कभी वह सुरक्षा घेरा तोड़कर छात्रों से मिलते हैं तो कभी मंच पर भंगड़ा डाल सबका दिल जीत लेते हैं।