Move to Jagran APP

Farmers Bharat Bandh: पंजाब में रेल सेवा बाधित, किसान आंदोलन के चलते 22 ट्रेनें रद; 6 शार्ट टर्मिनेट

Bharat Bandh भारत बंद के तहत किसानों के आंदोलन से पंजाब में रेल रोड यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बसों सहित निजी वाहन भी सड़कों से नदारद हैं। पंजाब रूट की ट्रेन सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Mon, 27 Sep 2021 11:25 AM (IST)Updated: Mon, 27 Sep 2021 04:08 PM (IST)
Farmers Bharat Bandh: पंजाब में रेल सेवा बाधित, किसान आंदोलन के चलते 22 ट्रेनें रद; 6 शार्ट टर्मिनेट
शंभू रेलवे स्टेशनर पर हावड़ा-जम्मू एक्सप्रेस को रोकते किसान नेता। (जागरण)

मुनीश शर्मा, लुधियाना। Bharat Bandh: कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने भारत बंद के आह्वान के तहत पंजाब भर में जगह-जगह धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसे देखते हुए पंजाब में कुल 22 ट्रेनों को अब तक रद किया जा चुका है। 6 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। रद और शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों में मेल-एक्सप्रेस के साथ-साथ लोकल गाड़ियां भी शामिल हैं। 

loksabha election banner

रद  मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें

  • 2054 अमृतसर से हरिद्वार जंक्शन
  • 4489 अमृतसर से पठानकोट
  • 4537 अमृतसर से नंगल डैम
  • 2030 अमृतसर से नई दिल्ली
  • 4490 पठानकोट से अमृतसर
  • 4082 मोगा से नई दिल्ली
  • 4068 अमृतसर से नई दिल्ली
  • 4078 पठानकोट से दिल्ली

आठ मेल-एक्सप्रेस रिशेड्यूल (12-13 घंटे लेट)

  • 2926 अमृतसर से बांद्रा को 12 घंटे
  • 5734 अमृतसर से कटिहार को 12.15 घंटे
  • 1058 अमृतसर से मुंबई को 12.30 घंटे
  • 9222 जम्मूतवी से अहमदाबाद 12 घंटे
  • 2920 माता वैष्णो देवी कटड़ा से डा.अंबेदकर नगर एमपी 12 घंटे
  • 4678 माता वैष्णो देवी कटड़ा से हापा 12.30 घंटे
  • 4730 फाजिल्का से रेवाड़ी 13 घंटे
  • 4078 पठानकोट से दिल्ली 12.30 घंटे देरी से चलेगी।

शार्ट टर्मिनेट मेल-एक्सप्रेस

दो ट्रेनों 4669 फिरोजपुर से हनुमानगढ जंक्शन और 4640 फिरोजपुर से साहिबजादा अजीत सिंह नगर को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।

----------------------

इधर, फिरोजपुर रेलवे मंडल ने 18 ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। 14 ट्रेनों को रद करने के साथ-साथ 4 को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।

ये लाेकल पेसेंजर ट्रेनें रद

  • 4658 फिरोजपुर से बठिंडा जंक्शन
  • 4644 फाजिल्का से फिरोजपुर
  • 4627 फिरोजपुर से फाजिलका
  • 4628 फाजिल्का से फिरोजपुर
  • 4464 फिरोजपुर से लुधियाना
  • 4463 लुधियाना से फिरोजपुर
  • 4625 लुधियाना से फिरोजपुर
  • 4633 जालंधर सिटी से फिरोजपुर
  • 4638 फिरोजपुर से जालंधर सिटी
  • 4612 पठानकोट जंक्शन से अमृतसर
  • 4480 पठानकोट जंक्शन से जालंधर सिटी
  • 4468 जालंधर सिटी से होशियारपुर
  • 4467 होशियारपुर से जालंधर जंक्शन
  • 4630 लोहियां खास से लुधियाना

शार्ट टर्मिनेट ट्रेनें

  • 4643 फरीदकोट से फाजिल्का जंक्शन
  • 4636 फिरोजपुर से लुधियाना
  • 4611 अमृतसर से पठानकोट
  • 4660 पठानकोट से अमृतसर

यह भी पढ़ें-Farmers Bharat Bandh: लुधियाना डीसी दफ्तर के मुलाजिमाें का किसानों काे समर्थन, हड़ताल कर कामकाज रखेंगे ठप

बसों का चक्का जाम, प्रमुख चौराहों पर निजी वाहनों की आवाजाही ठप

किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए न केवल सरकारी बसों बल्कि प्राइवेट बसों की ओर से भी पूर्ण रुप से चक्का जाम किया गया है। बस स्टैंड पर बसों का जमावड़ा लगा है और कोई भी बस डिपो से नहीं निकली। इसके साथ ही प्राइवेट बसें भी रात से ही बंद हैं और कोई भी बस सड़क पर नहीं उतरी है। किसान संगठनों की ओर से शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर जाम लगाया गया है। इसके लिए बकायदा बैरीकेडिंग की गई है। निजी वाहनों को भी आने जाने की इजाजत नहीं दी जा रही। इससे जहां सार्वजनिक ट्रांसपोर्टेशन ठप है, वहीं निजी वाहनों से भी लोग सफर नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें-Bharat Bandh: लुधियाना में 11 जगहों पर किसानाें का चक्का जाम, निजी शिक्षण संस्थान भी रहे बंद; इन रास्ताें पर जानें से करें गुरेज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.