Move to Jagran APP

प्राइमरी शिक्षकों को दी आनलाइन ट्रेनिंग

खेल विभाग ने शिक्षकों को खेलों के प्रति अपडेट करने के लिए आनलाइन ट्रेनिंग दी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Jun 2021 09:09 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jun 2021 09:09 PM (IST)
प्राइमरी शिक्षकों को दी आनलाइन ट्रेनिंग

जागरण संवाददाता, जालंधर

खेल विभाग शिक्षकों को खेलों के प्रति अपडेट कर रहा है। इसका उद्देश्य प्राइमरी कक्षा के बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। जिले के 403 शिक्षकों को आनलाइन ट्रेनिग जूम एप के माध्यम से दी गई। इसको लेकर हुई मीटिग में डीएम (डिस्ट्रिक्ट मेनटोर) स्पो‌र्ट्स इकबाल सिंह रंधावा ने शिक्षकों को खेल नीति बताने के लिए साथ-साथ बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कहा। स्कूलों में स्मार्ट खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। बीते 7 से 11 जून तक आनलाइन ट्रेनिग सेशन ब्लाक आदमपुर, भोगपुर, अलावलपुर, नकोदर एक व दो, नूरमहल, गोराया एक व दो, फिल्लौर, शाहकोट एक व दो, लोहियां के प्राइमरी स्कूलों में हुआ। प्राइमरी शिक्षकों को स्पो‌र्ट्स आफिसर बलजिदर कौर, कमलजीत कौर, जोगिदर कौर, दलजीत कौर, कमलप्रीत कौर, नरिदरजीत कौर, हरविदर कौर, नवनीत कौर, जसविदर सिंह, गुरबख्श सिंह, रतन लाल, बलबीर कुमार व बीएम (ब्लाक मेनटोर) नरिदर कुमार, विकास चड्ढा, विक्रम मल्होत्रा, जतिदर कुमार, बलजिदर सिंह, हरपिदर सिंह व कुलविदर कौर ने ट्रेनिग दी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.