Move to Jagran APP

Hockey Captain Manpreet Marriage: नौ वर्ष का प्यार चढ़ा परवान, एक-दूजे के हुए मनप्रीत व इली

Hockey Captain Manpreet Marriage मनप्रीत की इली से पहली मुलाकात वर्ष 2012 में सुल्तान जोहर कप के दौरान हुई थी। तब मनप्रीत भारतीय जूनियर टीम की कप्तानी कर रहे थे। एलि यह मैच देखने पहुंची। वह पहली ही नजर में उन्हें दिल दे बैठी।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Wed, 16 Dec 2020 03:53 PM (IST)Updated: Wed, 16 Dec 2020 03:53 PM (IST)
भारतीय हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह व मलेशिया की इली सादिक वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं।

जालंधर [कमल किशोर]। Indian Hockey Team Captain Manpreet Singh Marriage: भारतीय हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह व मलेशिया की रहने वाली इली सादिक का नौ वर्ष का प्यार आखिरकार बुधवार को परवान चढ़ गया। दोनों आज गुरु तेग बहादुर नगर गुरुद्वारे में वैवाहिक बंधन में बंध गए। इस मौके पर प्यार को वैवाहिक बंधन तक ले जाने की खुशी मनप्रीत सिंह व इली के चेहरे पर देखी जा सकती थी।

यह भी पढ़ें - Hockey Captain Manpreet Marriage: वैवाहिक बंधन में बंधे मनप्रीत और इली, जालंधर के गुरुद्वारे में हुआ आनंद कारज

मनप्रीत की इली से पहली मुलाकात वर्ष 2012 में सुल्तान जोहर कप के दौरान हुई थी। तब मनप्रीत भारतीय जूनियर टीम की कप्तानी कर रहे थे। एलि यह मैच देखने पहुंची। वह पहली ही नजर में उन्हें दिल दे बैठी। एली की मां भी मलेशियाई सेना की तरफ से हाकी खेलती थी। हाकी के बैकग्राउंड के कारण दोनों परिवारों में नजदीकिया बढ़ गईं। नौ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद घरवालों की सहमित दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए।

जालंधर में बुधवार को भारतीय हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का विवाह मलेशिया की इली के साथ हो संपन्न हुआ।

कोरोना के कारण कई दोस्तों को नहीं बुलाया शादी पर

मनप्रीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता के कारण शादी घर में ही रस्मों-रिवाजों के साथ हुई है। शादी में कई दोस्तों व रिश्तेदारों को नहीं बुलाया गया। हालांकि सबकी ओर से फोन पर आर्शीवाद मिल रहा है। कोरोना वायरस की गंभीरता कम होते ही रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी।

कोरोना वायरस की गंभीरता के कारण मनप्रीत ने विवाह में कम हो लोगों को बुलाया था। ओलंपियन और जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह भी विवाह समारोह में शामिल हुए।

हालांकि मनप्रीत की शादी में ओलंपियन व मौजूदा विधायक परगट सिंह आर्शीवाद देने पहुंचे। उनके अलावा मनप्रीत के दोस्त व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी मनदीप सिंह व वरुण कुमार, अंतरराष्ट्रीय हाकी कोच गुरिदंर सिंह संघा भी मौजूद रहे। 

स्वर्ण पदक जीतने पर पत्नी को देंगे रेंज रोवर

ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर मनप्रीत सिंह ने पत्नी इली से खास वायदा किया है। वह यह कि वे उन्हें गिफ्ट के तौर पर रेंज रोवर कार देंगे। इसी सपने को पूरा करने के लिए मनप्रीत सिंह हाकी के शिविर कैंप में खूब पसीना बहा रहे थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.