Move to Jagran APP

प्लेटफार्म तक पहुंचना चुनौती, सर्कुलेटिग एरिया बंद, तीनों रास्ते पर लगाए मलबे के ढेर

सिटी रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण को लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे काम की वजह से लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 10 Feb 2021 08:11 PM (IST)Updated: Wed, 10 Feb 2021 08:11 PM (IST)
प्लेटफार्म तक पहुंचना चुनौती, सर्कुलेटिग एरिया बंद, तीनों रास्ते पर लगाए मलबे के ढेर

जासं, जालंधर

सिटी रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण को लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुए काम की वजह से बुधवार को सर्कुलेटिग एरिया को लाक कर दिया गया। तीनों रास्तों पर मलवे के ढेर लगा दिए गए हैं। इस वजह से ट्रेन पकड़ने के लिए आने वाले यात्रियों को सामान सिर पर उठाकर लाना पड़ रहा है। सड़क उखड़ी होने की वजह से सामान लेकर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

रेलवे स्टेशन पर काम होने के चलते अभी मंडी फैंटनगंज से स्टेशन तक वाहन चालकों को भी बेहद परेशानी आने लगी है। कारण कार चालक मदन फ्लोर मिल चौक से स्टेशन के आगे तक तो किसी तरह से पहुंच जाते हैं, मगर उनके लिए गाड़ी को यू टर्न लेने और अपने परिचित को स्टेशन पर सामान के साथ छोड़ने में दिक्कत उठानी पड़ रही है। इसी चक्कर में दिन भर जाम की स्थिति रहने लगी है। हालांकि रेलवे प्रशासन की तरफ से दावा किया जा रहा था कि वे रास्ता वाहनों के लिए बंद करेंगे, पर यात्रियों के लिए सुखद रास्ता बनाएंगे, ताकि वे गाड़ियों से उतर कर पैदल सर्कुलेटिग एरिया में आकर आसानी से प्लेटफार्म तक पहुंच सकें। यात्री अवैध गेटों का लेने लगे सहारा

अब फिर से स्टेशन पर अवैध गेट खुलने लगे हैं। स्टेशन आने में परेशान होने वाले यात्री अब इन अवैध गेटों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि कोरोना काल में इन अवैध गेटों को बंद कर दिया गया था। ये रूट हुए प्रभावित

- किशनपुरा चौक, श्री देवी तालाब मंदिर, माई हीरां गेट, ढन्न मोहल्ला व भगत सिंह चौक से आने वाला ट्रैफिक स्टेशन के सर्कुलेटिग एरिया से होकर ही रेलवे रोड व मंडी फैंटनगंज रोड की तरफ से जाता था।

- गुरु नानकपुरा फाटक, बशीरपुरा फाटक, ठाकुर सिंह कालोनी, संत नगर, दशमेश नगर, अर्जुन नगर, गोबिदगढ़, ओल्ड ज्वाहर नगर व रेलवे कालोनी का सारा ट्रैफिक यहीं से ओल्ड रेलवे रोड से होते हुए माई हीरां गेट जाता था। इन वैकल्पिक मार्गो को अपनाएं

-गुरु नानक पुरा, बशीरपुरा, रेलवे कालोनी, संत नगर, ठाकुर सिंह कालोनी, दशमेश नगर, रेलवे कालोनी रोड से स्टेशन आने वाले अब 40 क्वार्टर चौक से मदन फ्लोर मिल चौक का रास्ता इस्तेमाल करें - इन रास्तों से आने वाले पटेल चौक व वर्कशाप चौक की तरफ जाना चाहते हैं तो वे हाईवे के जरिए या शास्त्री मार्केट व संविधान चौक (बीएमसी चौक) का रास्ता चुनें - किशनपुरा, कोट किशनचंद, अजीत नगर, दोआबा चौक, पठानकोट चौक से ओल्ड रेलवे रोड पर आने वाले वाहन चालक भगत सिंह चौक, ढन्न मोहल्ला रोड व लक्ष्मी सिनेमा रोड का इस्तेमाल करें कम नहीं हैं परेशानियां - रास्ते तो रेलवे की तरफ से बंद कर दिए गए, मगर मंडी रोड की सड़क का रास्ता खुला नहीं करवाया गया। - जगह-जगह पर दुकानदारों की तरफ से वाहन पार्क किए गए हैं, जिस वजह से रास्ता पहले से भी ज्यादा तंग हो गया है। - वाहनों की पार्किंग की नहीं की कोई व्यवस्था, अगर कोई यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए आता तो कहां करे अपने वाहन पार्क - जहां काम चल रहा है उसी के बीच से यात्रियों को आना होगा टिकट व रिजर्वेशन काउंटर के गेट तक


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.