किस पर करें भरोसा, चाचा ने पांच साल की भतीजी को बनाया हवस का शिकार
अब किसी रिश्ते पर यकीन करना मुश्किल हो गया है। गुरदासपुर के दीनानगर क्षेत्र में एक चाचा ने महज पांच साल की भतीजी को हवस का शिकार बनाा डाला।
जेएनएन, दीनानगर (गुरदासपुर)। रिश्तों की मर्यादा लगातार खत्म हो रही है। बच्चे अपने घराें में ही सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा ही घटना क्षेत्र के गांव डीडा सांसीया में सामने आई है। यहां चाचा ने ही अपनी पांच साल की मासूम को हवस का शिकार बना डाला। बच्ची दुकाने से सामान लेकर आ रही थी तो पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा ने उसे पकड़ लिया और उससे मुंह काला किया। आरोपी फरार है और पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दीनानगर पुलिस के अनुसार पीडि़त बच्ची के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पांच वर्षीय बेटी सुबह गांव की दुकान से सामान लेने गई थी। जब वह सामान लेकर घर लौट रही थी तो पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा सौरव कुमार ने उसे पकड़ कर अपने घर ले गया।
यह भी पढें: ट्यूशन टीचर की हरकतों से अनजान था परिवार, फिर एक दिन भगा ले गया बेटी को
पिता ने बताया कि बच्ची थोड़ी देर बाद रोती हुई घर पहुंची। बच्ची के कपड़े खून से सने थे। परिवार के लोगों ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने घटना के बारे में बताया। बच्ची ने बताया कि सौरव चाचा ने उसके साथ गंदा का किया है। बच्ची के पिता इस पर सौरव के घर पहुंचे तो वह भाग गया। इसके बाद बच्ची के पिता ने पुलिस में श्ािकायत की। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।