Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

महात्मा गांधी सरबत योजना के तहत कैंप लगाया

पंजाब सरकार की ओर से लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से डिप्टी कमिश्नर के आदेशों पर बीडीपीओ गुरमीत सिंह चाहल की देखरेख में महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के तहत बीडीपीओ कार्यालय में विशेष कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 21 Oct 2019 06:09 PM (IST)
Hero Image
महात्मा गांधी सरबत योजना के तहत कैंप लगाया

संवाद सूत्र, फतेहगढ़ चूड़ियां : पंजाब सरकार की ओर से लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से डिप्टी कमिश्नर के आदेशों पर बीडीपीओ गुरमीत सिंह चाहल की देखरेख में महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के तहत बीडीपीओ कार्यालय में विशेष कैंप लगाया। इसमें ब्लॉक श्री हरगोबिदपुर, बटाला, कादियां व फतेहगढ़ चूडि़यां से संबंधित अधिकारी शामिल हुए। कैंप में विभागों ने अपने अपने कैंप लगाकर शगुन स्कीम, शौचालय बनाने, पानी के कनेक्शन, मनरेगा, पीएमएवाई स्कीम, बैंक की पेंशन स्कीमें, अपाहिज सर्टिफिकेट, सरबत सेहत बीमा योजना, आटा-दाल स्कीम, बेरोजगारी भत्ता, घर-घर रोजगार योजना, बुढ़ापा-विधवा, बस पास, प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना, अनाथ बच्चों को वित्तीय सहायता आदि स्कीमों का जरूरतमंदों को लाभ दिया। लाभार्थियों को मौके पर ही सरकारी स्कीमों के लाभ देते हुए उन्हें लाभ के सर्टिफिकेट भी दिए। इस मौके पर संतोख सिंह, प्रेम मसीह, गुरइकबाल सिंह, सरबजीत कौर, नरेश कुमार, सुखजीत सिंह, निशान सिंह, सुखजीत सिंह, हरमन सिंह, सरबजीत सिंह, जीआरएस, कर्णबीर सिंह, गुरनाम सिंह, यकूब मसीह आदि उपस्थित थे।