Move to Jagran APP

क्षेत्र के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी : लंगाह

संवाद सूत्र, डेरा बाबा नानक: शिरोमणि अकाली दल बादल के वर्करों की ब्लाक स्तरीय बैठक गुरुद्वारा श्री

By Edited By: Published: Fri, 24 Apr 2015 07:45 PM (IST)Updated: Fri, 24 Apr 2015 07:45 PM (IST)

संवाद सूत्र, डेरा बाबा नानक: शिरोमणि अकाली दल बादल के वर्करों की ब्लाक स्तरीय बैठक गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के दीवान हाल में हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व कृषि मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह ने की।

बैठक में वर्करों को संबोधित करते हुए लंगाह ने कहा कि उन्हें शिरोमणि अकाली दल के वर्करों पर पूरा गर्व है क्योंकि वर्करों को सौंपी गई हर जिम्मेवारी उन्होंने पूरी तनदेही से निभाई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

इससे पहले सुखजिन्दर सिंह सोनू लंगाह, अमरीक सिंह, चेयरमैन मनमोहन सिंह, बख्शीश सिंह, एडवोकेट परमीत सिंह, अमरीक सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर बलविन्दर सिंह, अमरीक सिंह, गुरदेव सिंह, गुरशरण सिंह, कुलदीप सिंह, दलबीर सिंह, सतबीर सिंह, गुरदेव सिंह, मदन मोहन महाजन, सुखदेव सिंह, इंद्रजीत सिंह, सतपाल, रणजीत सिंह, हरचरण सिंह, अमरजीत सिंह, बलदेव सिंह, चन्नन सिंह भी उपस्थित थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.