Move to Jagran APP

किसान संघर्ष कमेटी ने किया 18 को रेल ट्रैक जाम करने की ऐलान

किसान संघर्ष कमेटी पंजाब की ओर से 18 फरवरी को किसान आंदोलन के हक में फिरोजपुर में चार घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा। सुखदेव सिंह मंडल अध्यक्ष किसान संघर्ष कमेटी जिला फिरोजपुर ने कहा कि उक्त फैसला स्टेट कमेटी की ओर से दिए गए प्रोग्राम के तहत लिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Feb 2021 10:40 PM (IST)Updated: Sat, 13 Feb 2021 10:40 PM (IST)
किसान संघर्ष कमेटी ने किया 18 को रेल ट्रैक जाम करने की ऐलान

संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर)

किसान संघर्ष कमेटी पंजाब की ओर से 18 फरवरी को किसान आंदोलन के हक में फिरोजपुर में चार घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा। सुखदेव सिंह मंडल अध्यक्ष किसान संघर्ष कमेटी जिला फिरोजपुर ने कहा कि उक्त फैसला स्टेट कमेटी की ओर से दिए गए प्रोग्राम के तहत लिया गया है।

इस मौके पर सुखदेव सिंह मंड के साथ करनैल सिंह भोला जिला सचिव, जोगिदर सिंह नंगल जिला कैशियर, उप सचिव काबिल सिंह लखनपाल, उप कैशियर मलकीत सिंह सूदा, सुखबीर सिंह, मोहकम सिंह, रघुवीर सिंह अम्मीवाला, सरदूल सिंह चक्कियां, कुलदीप सिंह, करनैल सिंह बगेके पीपल, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे। इस मौके पर किसानों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कहा कि जब तक कृषि कानून रद नहीं होते तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

पुलवामा के शहीदों को आज कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि देंगे किसान

संवाद सूत्र, जीरा (फिरोजपुर) : गांव वलूर में भाग सिंह मरखाई जिलाध्यक्ष फिरोजपुर की अगुवाई में धरना दिन-रात जारी है। धरने में किसानों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मरखाई व हरजिदर सिंह गिल ने कहा कि सरकार की ओर से किसान विरोधी नीतियां अपनाई जा रही हैं। सरकार का संसद में यह कहना कि आंदोलन दौरान जान गंवाने वाले किसानों की सहायता का कोई विचार नहीं है तथा तथा आंदोलन दौरान कितनी जानें चली गई इस बारे सरकार को कोई जानकारी नहीं है, निंदनीय है। किसान नेताओं ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहरों, गांवों व कस्बों में कैंडल मार्च निकाले जाएंगे।

इस मौके पर राम सिंह, चानून सिंह, महाशा सिंह, हरजिदर सिंह, बराड़, जीत सिंह, बचन सिंह, अनोख सिंह, मक्खन सिंह, गुरमघर सिंहनंबरदार, सुखविदर सिंह, मक्खन सिंह आदि उपस्थित थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.