Move to Jagran APP

शिकायतों का निवारण करेंगे चुनाव आयोग के तीन एप

संवाद सूत्र,फिरोजपुर चुनाव आयोग की तरफ से आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के स

By Edited By: Published: Thu, 08 Dec 2016 04:31 PM (IST)Updated: Thu, 08 Dec 2016 04:31 PM (IST)

संवाद सूत्र,फिरोजपुर

चुनाव आयोग की तरफ से आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ लोगों को राहत देने के लिए तीन एप जारी किए गए हैं। सुविधा, समाधान व सुगम नामक एप हरेक पक्ष खासकर विभिन्न पार्टियों को फायदा देगें। वीरवार को इस संबंध में एडिशनल चुनाव अफसर विनीत कुमार ने राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों से बैठक के दौरान दी।

अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने सूचना टेक्नोलॉजी की सहायता से राजनीतिक पार्टियां, प्रत्याशी व मतदाताओं का काम काफी आसान कर दिय गया है। तीनों एप विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ही तैयार किए गए हैं ताकि चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने बताया कि इन योजना से आन लाइन शिकायत दर्ज करवाने के साथ-साथ प्रत्याशियों द्वारा गाड़ियों व इश्तिहारों की प्रवानगी समेत अन्य जानकारी हासिल की जा सकेगी। समाधान ऐसा साफ्टवेयर है जिससे चुनाव के दौरान किसे किस्म की गड़बड़ी की आशंका की शिकायत की जा सकेगी। एप पर दस्तावेजों से शिकायत अपलोड करने के बाद एक कोड जारी किया जाएगा। इससे होने वाली शिकायत संबंध में जानकारी हासिल हो सकेगी। शिकायत पर कार्रवाई को 72 घंटे के भीतर यकीनी बनाया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी होगा। साथ ही चुनाव आयोग के पास एक अलर्ट मैसेज भी पहुंचाया जाएगा।

सुविधा एप से विभिन्न राजनीतिक पार्टियां चुनाव संबंधी 24 घंटों के भीतर कोई जानकारी ले सकेंगी। इनमें पार्टियों की रैलियां, रैली का स्थान, हेलीकाप्टर या फिर जहाज की लैं¨डग, चुनाव क्षेत्र में चलने वाली गाड़ियां, बैनर व झंडियां आदि शामिल है। इसके अलावा सुगम एप का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव के काम को और सुचारू ढंग से चलाने के लिए गाड़ी का बंदोबस्त करने क् लिए किया जाएगा। चुनाव बिना किसी खौफ, अमन-शांति के माहौल व निष्पक्ष तौर करवाने के लिए मतदाताओं के सुझाव व व शिकायतों की भूमिका अहम होती है। इन बातों को ध्यान पर रखते हुए ही तीनों एप तैयार किए गए हैं। इस संबंध में डीआईओ दिनेश कुमार के फोन नंबर 01632-243806 पर भी संपर्क किय जा सकता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.