Move to Jagran APP

पंजाब में ख‍ालिस्‍तानी मॉड्यूल का खुलासा, पाक से ड्रोन से नशा व हथियार मंगाने वाले दो गिरफ्तार

अमृतसर में खालिस्‍तानी आतंकियों से संबंध रखने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग पाकिस्‍तान से ड्रोन के जरिये नशीले पदार्थ और हथियार मंगवाते थे। उनसे ड्रोन के अलावा ट्रांसमीटर मिनी रिसीवर एक कैमरा .32 बोर की रिवॉल्वर बरामद किया गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 15 Dec 2020 09:56 PM (IST)Updated: Wed, 16 Dec 2020 05:15 PM (IST)
पुलिस द्वारा बरामद किया गया पाकिस्‍तानी ड्रोन।

चंडीगढ़, जेएनएन। पुलिस ने खालिस्तानी गतिविधियों से संबंध रखने वाले पाकिस्तानी तस्करों से ड्रोन के जरिए नशा और हथियार मंगवाने वाले मॉड्यूल के दो सदस्यों को ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से एक फुल सपोर्टर स्टैंड वाला क्वाडकॉप्टर ड्रोन, एक स्काईड्राइड ट्रांसमीटर, मिनी रिसीवर, एक कैमरा, .32 बोर की रिवॉल्वर, कुछ कारतूस, नशीले पदार्थ और एक हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है।

loksabha election banner

ड्रोन के अलावा ट्रांसमीटर, मिनी रिसीवर, एक कैमरा, .32 बोर की रिवॉल्वर बरामद

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि आरोपित की पहचान लखबीर सिंह उर्फ लक्खा और बचित्तर सिंह के रूप में हुई है। अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस ने थाना लोपोके के गांव चक्क मिशरी खान के रहने वाले लखबीर सिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में लखबीर ने बताया कि उसने ड्रोन करीब चार महीने पहले दिल्ली से खरीदा था और यह ड्रोन उसके साथी अमृतसर के गुरु अमरदास एवेन्यू में रहने वाले बचित्तर सिंह के घर पर रखा हुआ था। इस मामले में केस दर्ज करके उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

पाकिस्तानी तस्कर चिश्ती के संपर्क में था लखबीर

डीजीपी गुप्ता ने बताया कि जांच में लखबीर ¨सह ने विदेशी तस्करों के साथ एक बड़ा संचार नेटवर्क बनाया हुआ था। वह पाकिस्तान के नामी तस्कर चिश्ती के साथ संपर्क में रहा था। चिश्ती पाकिस्तान आधारित खालिस्तानी संचालकों के संपर्क में है और पाकिस्तान से भारत भेजी जाने वाली नशे की बड़ी खेप की तस्करी करता है।

जेल में बंद सिमरनजीत के कहने पर नशा तस्करी के लिए खरीदा ड्रोन

वर्तमान में अमृतसर जेल में कैद सिमरनजीत सिंह ने लखबीर को सरहद पार नशे और हथियारों की तस्करी के लिए एक ड्रोन खरीदने के लिए कहा था। सिमरनजीत के कहने के बाद लखबीर अपने साथी घरिंडा के गांव खापड़ खेड़ी के रहने वाले गुरपिंदर सिंह के साथ नई दिल्ली गया। दोनों ने टीआरडी एंटरप्राइजेज, जनकपुरी से चार लाख रुपये में ड्रोन व अन्य सामान खरीदा। सिमरनजीत और गुरपिंदर को भी इस केस में नामजद किया गया है।

जेल में बंद अजनाला के चार बड़े नशा तस्करों के साथ संबंध

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि एसएसपी ध्रुव दहिया की निगरानी में की जा रही जांच में लखबीर सिंह के अजनाला के चार बड़े नशा तस्करों के साथ संबंध सामने आए हैं। अमृतसर जेल में बंद इन तस्करों से लखबीर लगातार संपर्क करता था। जेल में तलाशी के दौरान लखबीर के साथी नशा तस्कर सुरजीत मसीह से एक स्मार्टफोन भी बरामद हुआ है।

लखबीर सिंह है पंजाब पुलिस में तैनात कमांडो का बेटा, दिल्ली से खरीदा था ड्रोन

लखबीर सिंह उर्फ लक्खा व बचित्तर सिंह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए काम कर रहा था। वह इस ड्रोन को 22 दिसंबर को पाकिस्तान भेजने वाला था, जिसमें वहां से हथियारों व हेरोइन की खेप भेजी जानी थी। लोपोके थाना क्षेत्र में पड़ते चक मिश्री खां गांव का रहने वाला लखबीर पंजाब पुलिस में तैनात कमांडो का बेटा है। वह देश ही नहीं, बल्कि परिवार की आंखों में भी धूल झोंक कर खालिस्तानी आतंकियों व तस्करों के लिए देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपित लखबीर के पिता वर्तमान में मोहाली में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।

मंगलवार दोपहर घरिंडा थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े लखबीर और उसके साथी अजनाला रोड स्थित गुरु अमरदास एवेन्यू के रहने वाले बचित्तर ने पुलिस को गई अहम जानकारियां दी हैं। पता लगाया जा रहा है कि आरोपित ने ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग कहां से ली थी। जांच में सामने आया है कि लखबीर जेल में बंद हेरोइन तस्कर सरबजीत सिंह, हरजीत सिंह, सुरजीत मसीह और सिमरनजीत सिंह के संपर्क में था। चारों तस्करों ने जेल में रहते हुए आरोपित को चार लाख रुपये का बंदोबस्त करके दिया था। इस राशि की फंडिंग कहां से हुई इस बारे में सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि चार महीने पहले चार लाख रुपये हाथ में आने के बाद लखबीर ने अपने साथी गुरपिंदर सिंह के साथ दिल्ली जाकर चार लाख रुपये में ड्रोन खरीदा था। हालांकि, ड्रोन बेचने वाले व्यक्ति का भी पता करवाया जा रहा है। लखबीर सिंह ने बताया कि जेल में बंद तस्करों ने उन्हें बताया था कि वह सात से दस किलोग्राम भार उठाने वाला ड्रोन खरीदे, ताकि पाकिस्तान से हेरोइन और हथियारों की खेप आसानी से मंगवाई जा सके।

बचित्तर के घर रखा था ड्रोन

बताया जा रहा है कि लखबीर सिंह ने दिल्ली से ड्रोन खरीदकर अजनाला रोड पर रहने वाले अपने साथी बचित्तर ङ्क्षसह के घर पर रख दिया था। जेल से उसे मोबाइल के जरिए संदेश मिला था कि उसे सीमावर्ती किसी क्षेत्र से 22 दिसंबर को ड्रोन पाकिस्तान भेजना है। इसके बाद पाक की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ड्रोन के हथियारों व हेराइन की खेप भारत उतार देगी।

छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

घरिंडा पुलिस ने मंगलवार की शाम को लखबीर सिंह और बचित्तर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया  गया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त दोनों आरोपितों को छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। उधर, विभाग ने आरोपितों को पकडऩे वाले डीएसपी गुरिंदरपाल सिंह नागरा व डीएसपी अभिमन्यु राणा को सम्मानित भी किया है। उन्होंने बताया कि वीरवार को जेल में बंद चारों तस्करों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जेल में बंद सुरजीत मसीह के कब्जे से जेल प्रशासन ने मोबाइल बरामद कर लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.