Move to Jagran APP

पंजाब में लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए बनेगी टास्क फोर्स, उद्योगाें को आगे लाभ का भरोसा

पंजाब में कोरोना के कारण लागू कर्फ्यू व लॉकडाउन से बाहर निकलने को टास्‍कफोर्स बनेगी। राज्‍य के उद्योगों को भरोसा है कि आगे उनको विश्‍व व्‍यापार में लाभ मिलेगा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 09 Apr 2020 06:22 AM (IST)Updated: Thu, 09 Apr 2020 06:22 AM (IST)
पंजाब में लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए बनेगी टास्क फोर्स, उद्योगाें को आगे लाभ का भरोसा

चंडीगढ़, जेएनएन। देश और पंजाब में कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन व कर्फ्यू ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। पंजाब को कर्फ्यू अौर लॉकडाउन की स्थिति से बाहर लाने के लिए टॉस्‍कफोर्स का गठन हाेगा। वहीं, तमाम विपरीत परिस्थिति में पंजाब के उद्योग जगत को भरोसा है कि विश्व बाजार में चीन पर भरोसा कम होने का लाभ भारतीय उद्योग जगत को मिलेगा।

loksabha election banner

कैप्टन बोले, चीन पर भरोसा कम होने का भारतीय उद्योग को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उद्योगपतियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लॉकडाउन से धीरे-धीरे बाहर आने के सुझाव मांगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन से धीरे-धीरे बाहर आने के लिए पंजाब सरकार एक टास्क फोर्स बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मजदूरों को रोकने और उनकी देखभाल के लिए उद्योग से की गई अपील कोई आदेश नहीं था, बल्कि सुझाव था। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि लॉकडाउन को और कितनी देर जारी रखने की जरूरत होगी।

उद्योगपतियों के सुझाव

-ट्रैक्टर और सहायक उद्योगों को जरूरी राहत दी जाए।

-साइकिलों को भी जरूरी वस्तुओं में शामिल किया जाए।

-पैकिंग उद्योगों को खोलने की आज्ञा दी जाए।

-चंडीगढ़ तक एयर कार्गो सेवाओं को फिर से शुरू किया जाए।

-राज्य में स्वास्थ्य एवं मेडिकल स्टार्टअप को प्रोत्साहित किया जाए।

-पर्यटन उद्योग को भी राहत दी जाए।

 -फार्मा कंपनियों को पेश आ रही मुश्किलों को दूर किया जाए।

-अंतररा'यीय यातायात पर लगी पाबंदियों में कुछ छूट दी जाए।

ये शामिल हुए वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग में

वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग में सचित जैन, राजिंदर गुप्ता (ट्राइडेंट), एएस मित्तल (सोनालिका), उपकार आहूजा, हरीश चवन (महिंद्रा), करण गिलहोत्रा, सचिद मदान (आइटीसी), राहुल आहूजा (सीआइआइ), पंकज मुंजाल (हीरो साइकिल), गौतम कपूर, रूपिंदर सचदेवा, एसपी ओसवाल, कमल ओसवाल, दिनेश दुआ (फार्मा), अशोक सेठी (बासमती), कोमल तलवार (आइटी), मुकुल वर्मा (स्पोट्र्स गुड्स) और भवदीप सरदाना शामिल थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना से नौवीं मौत व पांच संदिग्‍धों ने भी तोड़ा दम, 16 और पॉजिटिव मरीज मिले

यह भी पढ़ें: हुड्डा शासन में नियुक्‍त 1983 PTI शिक्षकों की नौकरी जानी तय, अब जल्‍द होगी नई भर्ती

यह भी पढ़ें: मौलाना साद के हरियाणा में छिपे होने के संकेत मिले, अनिल विज ने कहा- दो दिन में पकड़ लेंगे

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के लिए पहरा दे रहे फौजी के हाथ की अंगुलियां काटीं, चार और युवक घायल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.