Move to Jagran APP

पंजाब में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 401 मरीज मिले, तीन की मौत, पूर्व बिशप फ्रेंको भी संक्रमित

पंजाब में एक ही दिन में काेरोना के रिकार्ड 401मरीजों की पुष्टि हुई। राज्‍य में तीन और लोगों की मौत हाे गई है। दुष्‍कर्म के आरोपित पूर्व बिशप फ्रेंको मुलक्‍कल भी संक्रमित मिला है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 14 Jul 2020 12:44 AM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 07:29 AM (IST)
पंजाब में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 401 मरीज मिले, तीन की मौत, पूर्व बिशप फ्रेंको भी संक्रमित
पंजाब में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 401 मरीज मिले, तीन की मौत, पूर्व बिशप फ्रेंको भी संक्रमित

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 401 पॉजिटिव मामले आए। इससे पहले 2 मई को सर्वाधिक 278 मामले आए थे। इसके साथ ही पंजाब में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 8299 पहुंच गई है। मामलों की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब में मार्च से लेकर जून तक चार महीनों में 5650 केस आए थे, जबकि जुलाई के मात्र 13 दिनों में ही 2649 केस आ गए हैं।

loksabha election banner

इससे पहले 2 मई को आए थे सर्वाधिक 278 मामले

संक्रमितों में दुष्कर्म के आरोपित जालंधर डायोसिस के पूर्व बिशप फ्रेंको मुलक्कल, 19 पुलिसकर्मी, 14 एक्साइज विभाग के कर्मचारी, दो सेना व दो बीएसएफ के जवान, पंजाब रोडवेज के तीन जीएम, नायब तहसीलदार व दिड़बा के एसडीएम का गनमैन भी शामिल है। सेामवार को लुधियाना में सबसे ज्यादा 116, जालंधर में 65, पटियाला में 60, मोहाली में 31, फतेहगढ़ साहिब में 23, नवांशहर में 19, रूपनगर व बठिंडा में 12-12, फिरोजपुर में 11, अमृतसर में 10, मोगा में आठ, होशियारपुर में सात, मुक्तसर में पांच व फाजिल्का में तीन केस रिपोर्ट हुए।

दुष्कर्म के आरोपित जालंधर डायोसिस के पूर्व बिशप फ्रेंको मुलक्कल भी संक्रमित

वहीं, पंजाब में सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई। इनमें अमृतसर के 55 वर्षीय व्यक्ति, जालंधर के 62 वर्षीय व्यक्ति व 65 वर्षीय महिला शामिल हैं। राज्य में मृतकों की संख्या 204 हो गई है।

मोगा के बाघापुराना में पॉजिटिव मरीज फरार, चार पुलिसकर्मी नामजद

मोगा के थाना बाघापुराना पुलिस ने सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से रविवार शाम एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के फरार होने पर दो सहायक थानेदारों व दो हवलदारों के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। मरीज को सोमवार शाम लगभग पांच बजे बस स्टैंड पर गिरफ्तार कर फिर से आइसोलेशन वार्ड भेज दिया है।

---

कोरोना मीटर

कुल केस/प्रति दस लाख- 8299/296.39

कुल सक्रिय केस/प्रति दस लाख- 2510/89.64

कुल स्वस्थ हुए/प्रति दस लाख- 5586/199

कुल मृत्यु/प्रति दस लाख- 204/7.29

कुल टेस्ट/प्रति दस लाख- 4,00,944/14319

---

24 घंटे में

कुल केस: 401

कुल सक्रिय केस: 205

कुल स्वस्थ हुए: 194

कुल मृत्यु: 03

कुल टेस्ट: 5759

यह भी पढें: हरियाणा भाजपा नए प्रधान की घोषणा से पहले दुष्‍यंत चाैटाला अचानक अमित शाह से मिले, कई चर्चाएं


यह भी पढें: राफेल अंबाला से इसी माह से भरेगा उड़ान, पार्ट्स आने शुरू, एयरबेस पर नए हैंगरों का


यह भी पढें: स्‍ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई कर मजदूर की बेटी ने किया कमाल,10वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट

यह भी पढें: तीन बे‍टियों के जज्‍बे से लोग अभिभूत, कोराेना संकट पिता का बन गईं संबल


यह भी पढें: कमाल का घोटाला, लाहौर तक आटा पहुंचाने के लिए बिछाई रेल लाइन गायब

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.