Move to Jagran APP

Chandigarh: कोरोना के चलते रद हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का नया शेड्यूल जारी, अब तीन मई से होगी प्रतियोगिता

फर्स्ट दिनेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों व लॉकडाउन के चलते एक हफ्ते के लिए रद कर दिया है। अब यह टूर्नामेंट तीन मई से दोबारा शुरू होगा। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Published: Fri, 23 Apr 2021 02:21 PM (IST)Updated: Fri, 23 Apr 2021 02:21 PM (IST)
कोरोना के चलते रद हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का नया शेड्यूल जारी।

चंडीगढ़, जेएनएन। फर्स्ट दिनेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों व लॉकडाउन के चलते एक हफ्ते के लिए रद कर दिया है। अब यह टूर्नामेंट तीन मई से जेपीसीए व आइवीसीए क्रिकेट ग्राउंड डेराबस्सी में आयोजित होगा। टूर्नामेंट के आयोजक अमरजीत सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को चार पूल में बांटा गया है। प्रत्येक पूल में तीन टीमों को रखा गया है। लीग मुकाबले 45 ओवर के होंगे, जबकि फाइनल मैच 40 ओवर का होगा।

पूल ए में चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी, डीएवी क्रिकेट अकादमी, पंचकूला क्रिकेट अकादमी और टिंकू क्रिकेट ए मोहाली को रखा गया है। पूल बी में वाईजेआर क्रिकेट अकादमी -24 चंडीगढ़, सनराइज क्रिकेट अकादमी जीरकपुर, एस टिंकू क्रिकेट अकादमी मोहाली है। पूल सी में डीएवी क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़, सेंचूरी क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ और वाईएमसीए क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ है वहीं पूल डी में क्रिस्टल क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ -37, चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी -ए, चैंपियन क्रिकेट अकादमी खरड़ शामिल है।

बेहतरीन खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

इस प्रतियोगिता के सभी मैच आइवीसीए क्रिकेट मैदान में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लीग मुकाबले में हर टीम चार मैच खेलेगी और ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली दो टीमें फाइनल मैच खेलेंगी।  प्रतियोगिता के हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन अॉफ द मैच दिया जाएगा, जबकि प्रतियोगिता के समापन समारोह में बेहरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट ऑलराउंडर का खिताब दिया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.