खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पंजाबी गायकों को दी धमकी, कही सिद्धू मूसेवाला जैसा अंजाम भुुगतने की बात
Sidhu Moose Wala Murder पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद खालिस्तानी आतंकियों ने पंजाब के अन्य गायकोंं को धमकी दी है। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाबी गायकों को खालिस्तान रेफरेंडम का समर्थन करने को कहा है।

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटे बाद ही खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फार जस्टिस (SFJ) ने धमकी भरा पत्र जारी किया है। एसएफजे के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाबी गायकों को धमकी दी है और उनसे 'खालिस्तानी मूवमेंट' का समर्थन करने को कहा है। पन्नू ने ऐसा न करने पर सिद्धू मूसेवाला जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
बता दें कि एसएफजे की गतिविधियां कनाडा से संचालित की जा रही हैं और सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे लारेंस बिश्नोई गुट के एक गुर्गे ने ली है। पन्नू ने मूसेवाला की हत्या का उल्लेख करते हुए धमकी वाले पत्र में पंजाबी गायकों से कहा है, 'मौत नजदीक है, इसलिए अब खालिस्तान रेफरेडम का समर्थन करने का समय आ गया है। '
यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala Murder: गाड़ी में मौजूूद दोस्त ने बताया कैसे हुई घटना, गोली चलते ही मूसेवाला ने भी किए दो फायर
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में रह रहे गोल्डी बरार द्वारा लिए जाने की बात सामने आई है और पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने भी यह बात कही है। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू इससे पहले भी पत्र और वीडियो संदेश जारी कर पंजाब एवं हरियाणा में धमकियां देता रहा है। वह मोबाइल पर रिकार्डेड संदेश भी जारी करता रहा है।
इससे पहले कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इंटरनेट मीडिया पर मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली। उसने कहा, ' उसका (सिद्धू मूसेवाला) नाम हमारे भाई विक्की मिद्दुखेहरा और गुरलाल बराड़ की हत्या मेंं शामिल था, लेकिन पुलिस ने उस पर कार्रवाई नहीं की। वह हमारे भाई अंकित भादू के एनकाउंटर के पीछे भी था और दिल्ली पुलिस ने मीडिया के समक्ष उसका नाम भी लिया था। इसके बावजूद वह अपनी ताकत की वजह से सजा से बच रहा था। उसके (सिद्धू मूसेवाला) खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। वह हमारे खिलाफ काम कर रहा था।'
यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की हत्या घर से पांच किमी दूर हुई, सुरक्षाकर्मी भी नहीं थे साथ, गाड़ी पर हुई 29 राउंड फायरिंग
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की रविवार काे उनके घर से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। उस समय वह अपनी गाड़ी में दो साथियों के साथ जा रहे थे। सिद्धू मूसेवाला गन कल्चर को बढ़ावा देनेवाले अपने गानों की वजह से विवादाें में रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।