Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लास में फ्री टाइम में सेल्फी ले रही थी छात्रा, फिर अचानक गिरी और हो गई मौत

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 23 Aug 2017 12:04 PM (IST)

    एक छात्रा कालेज में फ्री टाइम में अपनी सहेलियों के साथ सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान वह अचानक गिर गई। बाद में उसकी मौत हो गई।

    क्लास में फ्री टाइम में सेल्फी ले रही थी छात्रा, फिर अचानक गिरी और हो गई मौत

    जेएनएन, चंडीगढ़। पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-11 में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा गरिमा कक्षा के अंदर फ्री टाइम में बैठकर सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान सेल्फी लेते-लेते वह बेहोश होकर नीचे गिर गई। उसे सेक्टर-16 स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा की पहली क्लास सुबह 9.30 बजे शुरू हुई थी। 10.15 तक कक्षा में प्रोफेसर क्लास में रहे। उस समय तक छात्रा पूरी तरह से नॉर्मल थी। इसके बाद कुछ समय फ्री था जब उसने क्लास में बैठकर ही सहेलियों के साथ सेल्फी ली। सेल्फी लेने के बाद चंद मिनटों के अंदर वह बैंच से गिर गई। उसे उठाकर कॉलेज स्टाफ ने अस्पताल में पहुंचाया।

    कॉलेज में छात्रा के बेहोश होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने माता-पिता को फोन करके अस्पताल बुलाया था। 11 बजे के करीब जब माता-पिता वहां पर पहुंचे तो डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया था। लड़की की मां हाउस वाइफ है, जबकि पिता चंडीगढ़ सचिवालय में कार्यरत हैं। इसके अलावा एक बड़ा भाई फौज में कार्यरत है जो कि नासिक में नियुक्त है। मां का रो-रोकर बुरा हाल था जबकि पिता खुद हार्ट के पेशेंट है। पिता अस्पताल में कई घंटें तक गुमसुम बैठे रहे।

    ब्रेकफास्ट में लिया था पराठा और जूस

    छात्रा की मां ने बताया कि वह घर से साढ़े आठ बजे निकली थी। जब वह घर से निकली तो उसने पराठा खाया था और जूस पिया था। उसके बाद वह कॉलेज के लिए निकल गई थी। छात्रा की मौत रहस्यमयी तरीके से होने के कारण बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

    कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर जेके सहगल के अनुसार छात्रा पहले भी सुस्त रहती थी। वह उतनी एक्टिव नहीं थी जितना की आम स्टूडेंट होता है। बहुत ही रिजर्व रहती थी। मौत के क्या कारण है, इसके बारे में कुछ भी कहना सही नहीं है।

    यह भी पढ़ेंः फेसबुक पर महिला कांस्टेबल की बिना हेलमेट फोटो डीसीपी को भेजी तो कट गया चालान

    comedy show banner
    comedy show banner