Move to Jagran APP

Punjab Crime: नशीली दवाइयों का धंधा करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, साढ़े तेरह हजार दवाएं बरामद

पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले नशीले पदार्थों पर रोकथाम को लेकर पंजाब पुलिस (Punjab Crime) ने अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में बठिंडा पुलिस के सीआईए स्टाफ-2 ने दो नशा तस्करों को अरेस्ट किया है। इनके पास से साढ़े तेरह हजार प्रतिबंधित मेडिसन बरामद हुई हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Thu, 02 May 2024 03:30 PM (IST)
Punjab Crime: नशीली दवाइयों का धंधा करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, साढ़े तेरह हजार दवाएं बरामद
Punjab Crime: नशीली दवाइयों का धंधा करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बठिंडा। Punjab Crime News: नशा विरोधी अभियान के तहत बठिंडा पुलिस के सीआईए स्टाफ-2 ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 13 हजार 500 प्रतिबंधित दवा की गोलियों समेत गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपितों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपित लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गश्त करते दौरान पकड़े गए आरोपी

एसपी (डी) अजय गांधी ने बताया कि सीआईए स्टाफ-2 की पुलिस टीम गत दिवस रामपुरा बरनाला मुख्य सड़क पर संदिग्ध व्यक्तियों और नशीली दवाओं के खिलाफ गश्त कर रही थी।

इस दौरान 2 युवक रामपुरा में जनता अस्पताल के मोड़ पर एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध हालत में खड़े थे।

NDPS एक्त के तहत मामला दर्ज

पुलिस टीम ने शक के आधार पर उक्त दोनों युवकों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से 13500 प्रतिबंधित दवा की गोलियां बरामद की गईं। जिनकी पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा और गगनदीप सिंह उर्फ बाउरी निवासी गुरु नानकपुरा मोहल्ला रामपुरा मंडी के रूप में हुई है।

जिनके खिलाफ थाना सिटी रामपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपिताें को माननीय अदालत में पेश पुलिस रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस की आंखों में दिनदहाड़े धूल झोंक कर मुजरिम फरार, अब चप्‍पा-चप्‍पा खंगालने में जुटे सिपाही; जानिए पूरा माजरा