बरनाला,जागरण संवाददाता। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से गर्माए मामले को लेकर रविवार को एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने एक हजार पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर जिला बरनाला में फ्लैग मार्च किया।
एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया के जिला बरनाला में अमन शांति पूरी तरह से कायम है, अगर कोई शरारती तत्व अमन शांति को भंग करेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा।
बरनाला में स्थिति अंडर कंट्रोल
एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने लोगों से अपील करते कहा कि वह अपना काम बिना भय के उसी तरह करें, जैसे आम दिनों में उनकी तरफ से किया जाता है, क्योंकि जिला बरनाला में स्थिति पूरे कंट्रोल में हैं। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च में उनके पास सेना की कंपनी व दो पंजाब पुलिस की कंपनियां साथ में हैं, जिसके चलते अमन शांति को बहाल रखने के लिए उनकी तरफ पेट्रोलिंग व नाकाबंदी भी करवाई गई है ताकि आने जाने वाले वाहनों को अच्छे से चेक किया जाए।
सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर ध्यान न दें
एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए, अगर सोशल मीडिया पर कोई झूठी अफवाह फैलाया पाया जाता है, तो इसके खिलाफ से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर एसपीडी रमनीश चौधरी, एसपीएच मेजर सिंह, डीएसपी सिटी सतवीर सिंह बैंस,डीएसपी तपा रविंदर सिंह, डीएसपी महल कलां गमदूर सिंह, डीएसपीएच स्वर्ण सिंह, डीएसपीडी मानवजीत सिंह, डीएसपी पीबीआई कुलवंत सिंह, डीएसपी पीबीआई एनडीपीएस गुरबचन सिंह,सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह थे।
उनके साथ-साथ थाना सिटी-एक के प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ढिल्लों, थाना सिटी-दो के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह, थाना सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरतार सिंह, थाना भदौड़ के प्रभारी इंस्पेक्टर मनीश कुमार, थाना धनौला के प्रभारी इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।